Most educated Indian politicians: आपने नेताओं की फेक डिग्री के खुलासों से भरी खबरें खूब पढ़ी होंगी. लेकिन भारत में कुछ ऐसे नेता भी हैं,जो वास्तव में बहुत हाई क्वालिफाइड हैं. आइये यहां उन राजनेताओं के बारे में जानते हैं, जो देश के सबसे शिक्षित नेताओं की सूची में आते हैं.
Trending Photos
वैसे तो भारत में विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं की शिक्षा पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. कई नेताओं की फेक डिग्रियां भी सामने आईं. लेकिन इनमें कुछ ऐसे भी हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनी शिक्षा और सूझबूझ के कारण अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये अपनी डिग्री के दम पर देश के विकास में योगदान दे रहे हैं या दिया है. आइये आज आपकी मुलाकात उन नेताओं से कराते हैं, जो वास्तव में बेहद पढ़े लिखे हाई क्वालिफाइड हैं.
डॉ. मनमोहन सिंह
डॉ. सिंह ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की डिग्री ली है और इसके बाद यूके के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के नफील्ड कॉलेज से अर्थशास्त्र में डी.फिल. की डिग्री ली. वे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री हैं और वर्तमान में राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यरत हैं. उनके पास एम.ए. (अर्थशास्त्र), अर्थशास्त्र ट्रिपोस (प्रथम श्रेणी ऑनर्स) और डी.फिल. जैसी डिग्रियां हैं.
डॉ सुब्रमण्यम स्वामी
अक्सर विवादों के घेरे में रहने वाले स्वामी ने हिंदू कॉलेज दिल्ली से गणित में मास्टर डिग्री और भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता से सांख्यिकी में मास्टर डिग्री हासिल की है. उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी भी की है. उनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि में गणित में बी.ए. (ऑनर्स), एम.ए. (सांख्यिकी) और पीएच.डी. (अर्थशास्त्र) शामिल हैं.
मुगलों की 8 सबसे शिक्षित रानियां, जिनके सामने विद्वान भी संभलकर खोलते थे मुंह
डॉ. हर्षवर्धन
डॉ. हर्षवर्धन ने कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है, जहां से उन्होंने ईएनटी में विशेषज्ञता के साथ एमबीबीएस और एमएस की पढ़ाई पूरी की. वह एमबीबीएस और एमएस (ईएनटी) की डिग्री के साथ एक योग्य डॉक्टर हैं.
सुरेश प्रभु
सुरेश प्रभु एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के सदस्य भी हैं. उनके पास कानून में स्नातक की डिग्री है और उन्होंने सार्वजनिक वित्त और जलवायु परिवर्तन में डॉक्टरेट की उपाधि भी अर्जित की है. सुरेश प्रभु के पास कई डिग्रियां हैं, जिनमें बी.कॉम. (ऑनर्स), एल.एल.बी. और एफ.सी.ए. शामिल हैं.
शशि थरूर
थरूर ने साल 1975 में दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली. फिर मास्टर डिग्री हासिल की और बोस्टन में टफ्ट्स विश्वविद्यालय के फ्लेचर स्कूल ऑफ लॉ एंड डिप्लोमेसी से अंतरराष्ट्रीय संबंध और मामलों में डॉक्टरेट की उपाधि ली. उनके पास कई डिग्रियां हैं, जिनमें बी.ए. (ऑनर्स), एम.ए., एम.ए.एल.डी., पी.एच.डी. और डी.लिट (मानद) शामिल हैं.
जयराम रमेश
जयराम रमेश ने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग में स्नातक और कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी, यू.एस.ए. से एमएस और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएट स्टडी पूरी की है. वह वर्तमान में राज्यसभा में सांसद हैं. उनकी शैक्षणिक योग्यता में बी.टेक. और एम.एस. शामिल हैं.
असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी पेशे से वकील हैं और उन्होंने लंदन के लिंकन इन से पढ़ाई की है. उनकी शैक्षणिक योग्यताओं में बी.ए., एल.एल.बी. (लंदन) और बार-एट-लॉ (लिंकन इन) शामिल हैं.
ये हैं दुनिया के Best AI कॉलेज, यहां से कर ली पढ़ाई तो लाखों में होगी सैलरी
जयंत सिन्हा
सिन्हा ने आईआईटी जेईई परीक्षा पास की और आईआईटी दिल्ली से स्नातक किया. उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से एमएससी (ऊर्जा प्रबंधन और नीति) की डिग्री पूरी की और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए भी किया. उनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि में बी.टेक. (केमिकल इंजीनियरिंग), एम.एससी. (ऊर्जा प्रबंधन और नीति), और एम.बी.ए. की डिग्री शामिल हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
सिंधिया ने दून स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री ली. उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल से एमबीए भी किया. उनकी शैक्षणिक योग्यता में बी.ए. और एम.बी.ए. शामिल हैं .