10th 12th Board Exam Result: अप्रैल में आ सकता है इन 5 बोर्ड एग्जाम का 10वीं 12वीं का रिजल्ट
Advertisement
trendingNow12168857

10th 12th Board Exam Result: अप्रैल में आ सकता है इन 5 बोर्ड एग्जाम का 10वीं 12वीं का रिजल्ट

Upcoming Board Exam Results: एग्जाम खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार करना शुरू कर देते हैं. यह इंतजार बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स का सबसे पहले खत्म हो सकता है.

10th 12th Board Exam Result: अप्रैल में आ सकता है इन 5 बोर्ड एग्जाम का 10वीं 12वीं का रिजल्ट

April 2024 Board Exam Results: 10वीं 12वीं के बोर्ड एग्जाम लगभग हर जगह खत्म हो चुके हैं. अब सीबीएसई समेत स्टेट बोर्ड्स के स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. बिहार बोर्ड तो इसी महीने रिजल्ट जारी कर सकता है. क्योंकि पिछले 5 साल से बिहार बोर्ड सबसे पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करता है. बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा करता है. 

UP Board 10th Result 2024

पिछले साल, यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित किया गया था. उम्मीदवार इस साल अप्रैल के दौरान रिजल्ट की उम्मीद कर सकते हैं. साल 2023 में यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 89.78 पर्सेन्ट स्टूडेंट पास हुए थे. इनमें छात्रों का पास प्रतिशत 86.64 फीसदी और छात्राओं का पास प्रत‍िशत 93.34 फीसदी रहा. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 31,16,454 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड थे. इनमें से कुल 28,63,621 छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें से 25,70,987 छात्र पास हुए थे.

AP Inter Result 2024

एपी इंटर रिजल्ट अप्रैल 2024 में घोषित होने की संभावना है. पिछले साल, रिजल्ट 26 अप्रैल को घोषित किया गया था.

यह भी पढ़ें: CA में तो 43 फीसदी, क्या है मेडिकल और इंजीनियरिंग में फीमेल कैंडिडेट्स का हाल?

Karnataka 2nd PUC Result 2024 (कर्नाटक द्वितीय पीयूसी रिजल्ट 2024)

पिछले साल, कर्नाटक द्वितीय पीयूसी 21 अप्रैल को घोषित किया गया था. छात्र उम्मीद कर सकते हैं कि बोर्ड अप्रैल के महीने में किसी भी समय 2024 का परिणाम घोषित कर सकता है.

JKBOSE 8th Result 2024

2023 के लिए JKBOSE रिजल्ट 10 अप्रैल को घोषित किया गया था. रुझानों के मुताबिक, उम्मीदवार अप्रैल के महीने में रिजल्ट की उम्मीद कर सकते हैं.

UP Board Class 12 Result 2024

यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का बहुप्रतीक्षित रिजल्ट अप्रैल में आने की उम्मीद है. पिछले साल, बोर्ड ने 25 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया था. साल 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 75.52 प्रतिशत पास हुए जिसमें लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 69.34 फीसदी रहा और लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 83.00 फीसदी रिजल्ट रहा. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023 में कुल 27,68,180 स्टूडेंट रजिस्टर थे. जिनमें से 25,71,002 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे और 19,41,717 छात्र पास हुए.

यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद क्या? results.biharboardonline.com पर आएगा स्कोर कार्ड

Trending news