Bihar Board12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, सारण के तुषार कुमार ने किया पूरे बिहार में टॉप, स्कोर कार्ड results.biharboardonline.com पर
Advertisement
trendingNow12168751

Bihar Board12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, सारण के तुषार कुमार ने किया पूरे बिहार में टॉप, स्कोर कार्ड results.biharboardonline.com पर

BSEB, Bihar Board 12th Inter Result 2024 Declared on www.biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com LIVE: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसके साथ तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स/कॉमर्स/साइंस) के टॉपर्स के नाम की घोषणा कर दी गई है.

Bihar Board12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, सारण के तुषार कुमार ने किया पूरे बिहार में टॉप, स्कोर कार्ड results.biharboardonline.com पर
LIVE Blog

BSEB Bihar Board 12th Arts Commerce Science Result 2024 Declared Live Updates: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए इंटर (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2024 आज दोपहर 1.30 बजे जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट -results.biharboardonline.com पर अपने स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. इस साल कुल 87.21 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

इस साल कॉमर्स टॉपर प्रिया कुमारी ने 500 में 478 अंकों के साथ 95.6 प्रतिशत का बेहतरीन स्कोर प्राप्त किया है. वहीं, साइंस स्ट्रीम टॉपर मृत्युंजय कुमार ने कुल 500 में 481 अंक प्राप्त करते हुए 96.2 प्रतिशत का प्रतिष्ठित स्कोर हासिल किया है. जबकि तुषार कुमार आर्स्ट स्ट्रीम के साथ-साथ पूरे बिहार के टॉपर बने हैं, उन्होंने 500 में से 482 अंक हासिल किए हैं और ओवरऑल 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ इस साल के स्टेट टॉपर का स्थान हासिल किया है.

इस साल बिहार बोर्ड माध्यमिक वार्षिक परीक्षा (कक्षा 10) 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी, जबकि बीएसईबी इंटर परीक्षा 2024 (कक्षा 12) का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी, 2024 तक किया गया था.

यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का है इंतजार? जानिए कहां कर पाएंगे चेक

23 March 2024
20:11 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: टोटल पासिंग प्रतिशत में हुई वृद्धि

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 में कुल पासिंग रेट में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो इस साल बढ़कर 87.21 प्रतिशत हो गई. पिछले पांच वर्षों में यह सबसे अधिक आंकड़ा है. इस वर्ष, परीक्षा में कुल 12,91,684 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें 6,22,217 लड़कियां और 6,69,467 लड़के शामिल थे.

19:38 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: 68 लाख ओएमआर शीट की जांच की गई

गौरतलब है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 इस साल 12 फरवरी, 2024 को संपन्न हुई और उत्तर कॉपियों का मूल्यांकन 24 फरवरी, 2024 को शुरू हुआ. करीब 68 लाख से अधिक आंसर कॉपियों और 12,91,684 से संबंधित OMR शीट की समतुल्य संख्या की जांच के बाद छात्रों का बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2024 आज 29 दिनों के भीतर घोषित कर दिया गया.

18:47 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर का बैंकिंग में करियर बनाने का सपना 

बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर प्रिया कुमारी बिहार के शेखपुरा की रहने वाली हैं. वह बरबीघा स्थित महात्मा गांधी आदर्श उच्च विद्यालय की छात्रा हैं. उनका सपना बैंकिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने का है. 

17:52 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: पिछले 5 सालों का पासिंग प्रतिशत

2024: 87.21%
2023: 83.73%
2022: 80.15%
2021: 78.04%
2020: 80.59%
2019: 79.76%

17:15 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: ये रहे तीनों स्ट्रीम के टॉपर

बिहार बोर्ड इंटर स्ट्रीम के टॉपर्स मृत्युंजय कुमार बनना चाहते हैं आईएएस ऑफिसर. 

16:51 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: ये रहे तीनों स्ट्रीम के टॉपर

बिहार बोर्ड ने हर एक स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है. सीवान जिले के मृत्युंजय कुमार ने 500 में से 481 अंक के साथ 96.2% के प्रभावशाली स्कोर के साथ साइंस स्ट्रीम के टॉपर बने हैं. वहीं, आर्ट्स स्ट्रीम में, दरियापुर, सारण के तुषार कुमार ने 500 में से 482 के असाधारण स्कोर के साथ 96.4% का उल्लेखनीय प्रतिशत हासिल करते हुए पूरा बिहार में टॉप किया है. इसके अलावा शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 500 में से 478 अंकों के साथ 95.6% का प्रभावशाली प्रतिशत हासिल किया है.

15:19 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: लड़कों से ज्यादा लड़किया टॉपर

इस साल तीनों स्ट्रीम की टॉप 5 की लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इन 24 टॉपर्स में आधे से ज्यादा, 13 लड़किया हैं.

14:57 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में तुषार बने ओवलऑल टॉपर

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में तुषार कुमार तीनों स्ट्रीम में टॉपर रहे. आर्ट्स साइड के तुषार कुमार ने 482   नंबर (96.40 फीसदी) मार्क्स हासिल कर पूरे राज्य में सभी स्ट्रीमों में टॉप किया.

14:34 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: इंटरमीडिएट के टॉपरों में उत्तर बिहार के दो स्टूडेंट

साइंस में सीतामढ़ी के वरुण को दूसरी रैंक, सोनवर्षा के सिंहवाहिनी का रहने वाला हैं वरुण
कॉमर्स में पश्चिम चंपारण के धर्मवीर को 5वीं रैंक, सिकटा के दुखीछापर के रहने वाले हैं धर्मवीर

14:26 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: मृत्युंजय कुमार रहे टॉपर

साइंस में 87 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल सा के टॉपर जीएम उच्च विद्यालय सीवान के मृत्युंजय कुमार रहे. उन्होंने 481 अंकों के साथ 96.20% हासिल किए. आर्ट्स स्ट्रीम में तुषार कुमार ने टॉप ने किया है. तुषार ने 482 अंकों के साथ 96.40% प्राप्त किए। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में प्रिया कुमारी ने टॉप किया है. प्रिया ने 478 अंको के साथ 95.60% हासिल किए.

14:12 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: इनके सर्टिफिकेट पर नहीं लिखा होगा कंपार्टमेंटल

जो विद्यार्थी किसी वजह से फरवरी की मुख्य वार्षिक परीक्षा में नहीं बैठ पाते हैं उनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित होती है. अभी तक बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षा साथ साथ करवाता आ रहा है. लेकिन इस बार बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षा को अलग अलग कर दिया है. जो विद्यार्थी विशेष परीक्षा देंगे, उनके सर्टिफिकेट पर कंपार्टमेंटल वर्ड नहीं लिखा होगा.

14:04 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट साइंस टॉपर्स लिस्ट

1. मृत्युंजय कुमार     481
2. सिमरन गुप्ता         477
2. वरुण कुमार         477
3. प्रिंस कुमार         476
4. आकृति कुमारी    475
4. राजा कुमार        475
4. साना कुमारी         475
4. प्रज्ञा कुमारी        474
5. अनुष्का गुप्ता        474
5. अंकिता कुमारी     474
5. प्रिंस राज        474
 

13:57 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: पिछले साल से करीब 4 फीसदी अच्छा रहा रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ. इस वर्ष इंटर का रिजल्ट कुल 87.21 फीसदी रहा. स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी और आर्ट्स  का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा.

13:40 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट के टॉप 5 पॉजिशन पर 24 विद्यार्थी

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी हो गया है. साइंस में टॉप 5 में 11 विद्यार्थी, आर्ट में 5 और कॉमर्स में टॉप 5 में 8 विद्यार्थी हैं. इस प्रकार तीनों संकाय मिलाकर कुल 24 विद्यार्थी टॉप 5 पोजिशन पर रहे हैं.

13:17 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में एक या दो विषयों में फेल वालों को मौका

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट के साथ ही बिहार बोर्ड  कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख जारी करेगा. जो स्टूडेंट्स एक या दो सब्जेक्ट में फेल होंगे, वो कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होंगे. बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट मई तक जारी होता है. कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए अलग से आवेदन करना होता है. मुख्य परीक्षा की तरह यह भी पूरी सुरक्षा व पारदर्शिता के साथ होती है.

13:04 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की मार्कशीट और सर्टिफिकेट कहां से मिलेंगे

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपनी ई-मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. इसका प्रिंट आउट निकालना जरूरी है. हालांकि मार्कशीट की हॉर्डकॉपी उन्हें कुछ दिनों बाद अपने स्कूल से ही मिलेगी. जब तक स्कूल से मार्कशीट नहीं मिलती तब तक ई-मार्कशीट का प्रिंट आउट ही काम आएगा. स्कूल से मार्कशीट के अलावा इंटर पास का सर्टिफिकेट भी मिलेगा. विद्यार्थी स्कूल से जरूर इन्हें ले लें क्योंकि ऑरिजनल हॉर्ड कॉपी यही होंगी.

12:41 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में आर्ट्स के टॉपर

1. मोहादेशा उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायसी, पूर्णिया 475 95
2. कुमारी प्रज्ञा माधव सार्वजनिक उच्च विद्यालय, धमदाहा, पूर्णिया 470 94
3. सौरभ कुमार प्लस टू बापू हाईस्कूल, चंडी, नालंदा 469 93.8
4. लक्ष्मी कुमारी एमवी कॉलेज, बक्सर 466 93.2
5. मोहम्मद शरीक वीएम इंटर कॉलेज, गोपालगंज 465 93
5. चंदन कुमार प्लस टू राजकीयकृत पब्लिक उच्च विद्यालय, रानीगंज, इमामगंज गया 465 93
6. काजल कुमारी प्लस टू भगवती देवी गोयल बालिका हाई स्कूल, फारबिसगंज, अररिया 464 92.8
6. आयशा परवीन आर. झा कॉलेज, सीतामढ़ी 464 92.8

12:22 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुछ स्कूलों के रिजल्ट पर रहेगी नजर

इस बार गांवों के स्कूलों के बच्चों समेत विद्यालयों के बच्चों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी. पिछले साल ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों ने कमाल कर दिया था. शहरी क्षेत्र से ज्यादा अच्छा गांव का रिजल्ट था. राज्य सरकार द्वारा अब हर पंचायत में प्लस टू तक स्कूलों को अपग्रेड कर दिया गया है.

12:02 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस 1.30 बजे, जारी करेंगे इंटर रिजल्ट

बिहार बोर्ड हर साल 12वीं रिजल्ट ( इंटर रिजल्ट ) की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करता है जिसमें टॉपर्स के नाम, पासिंग पर्सेंटेज, परीक्षा में जेंडर-वाइज परफॉर्मेंस, रीचेकिंग, कंपार्टमेंट परीक्षा अन्य जरूरी जानकारी दी जाती है.

11:43 AM

Bihar Board12th Result 2024 Live: पिछले साल की टॉपर्स फैक्ट्री था औरंगाबाद का एस. सिन्हा कॉलेज

पिछले साल 2023 में बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स रिजल्ट में टॉप 13 में पांच विद्यार्थी एस. सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद के थे. कॉमर्स में औरंगाबाद की सौम्या शर्मा और रजनीश पाठक ने 475-475 यानी 95 प्रतिशत अंक लाकर पूरे बिहार में संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया.

11:26 AM

Bihar Board12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में पिछले साल किसने टॉप किया था

आज बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की घोषणा के दौरान टॉपरों के नामों का भी ऐलान होगा. पिछले वर्ष बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा में आयुषी नंदन ने 94.80 प्रतिशत के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया था. आर्ट्स स्ट्रीम में मोहादेसा (95 फीसदी) ने पहला स्थान हासिल किया था और कॉमर्स में सौम्या शर्मा(95 फीसदी) और रजनीश कुमार पाठक(95 फीसदी) टॉपर थे.

10:59 AM

Bihar Board12th Result 2024 Live: नंबर कम लगने पर मिलेगा बढ़वाने का मौका

बिहार बोर्ड 12वीं की रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थियों को अपनी आंसरशीट का पुनर्मूल्यांकन कराने का मौका मिलेगा. इसके लिए कुछ फीस का भुगतान भी करना होगा. अगर किसी स्टूडेंट को लगता है कि किसी सब्जेक्ट में उसे उम्मीद से कम नंबर मिले हैं तो वह रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

10:40 AM

Bihar Board12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट

बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com है. इसके अलावा ताजा अपडेट्स के छात्र और अभिभावक सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) 'Bihar School Examination Board @officialbseb' पर भी विजिट कर सकते हैं.

10:20 AM

Bihar Board12th Result 2024 Live: पिछले साल 21 मार्च को आया था रिजल्ट

रिजल्ट का लिंक बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर एक्टिव किया जाएगा. छात्र biharboardonline.com/ और secondary.biharboardonline.com पर जाकर इंटर का रिजल्ट 2024 देख सकेंगे. पिछले साल 21 मार्च को ही परीक्षाफल जारी कर दिया गया था. लेकिन इस बार 23 मार्च को परीक्षाफल जारी किए जाने की सूचना है. 

10:03 AM

Bihar Board12th Result 2024 Live: पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

कुल 13,04,352 स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी एग्जाम्स में 30% और प्रैक्टिकल एग्जाम्स में 40% अंकों की आवश्यकता होगी।

09:46 AM

Bihar Board12th Result 2024 Live: बिहार इंटर रिजल्ट कब आएगा?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने ऑफिशियल Bihar Board twitter हैंडल पर 22 मार्च को रात 8 बजे के बाद ये ऐलान किया कि इंटर परीक्षा परिणाम 2024 की घोषणा 23 मार्च को की जाएगी.

09:11 AM

Bihar Board12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड में कितने स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम

बिहार बोर्ड 12वी की परीक्षा इस साल 1 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की गई थी. जिसमे 13,04,352 छात्रों ने परीक्षा मे हिस्सा लिया था. इसमें छात्रों की संख्या 6,77,921 है तो छात्राओं की संख्या 6,26,431 रही थी.

22:58 PM

Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा?

बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जहां संबंधित जानकारी जैसे पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम (स्ट्रीम-वाइज), और अन्य डिटेल की घोषणा की जाएगी. इसके बाद, प्रत्येक छात्र के अंक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे कल 23 मार्च को जारी होने की संभावना है.

21:43 PM

Bihar Board 12th Result 2024 Live: क्या इस साल भी लड़कियां मारेंगी बाजी?

बिहार बोर्ड 2023 के परिणाम में लड़कियां पासिंग प्रतिशत के मामले में लड़कों से आगे थीं. 85.50% की प्रभावशाली पासिंग प्रतिशत के साथ, लड़कियों ने लड़को को पछाड़ दिया था, जिन्होंने 82.01% का पासिंग प्रतिशत हासिल किया था. यह असमानता छात्राओं के सराहनीय शैक्षणिक प्रदर्शन को उजागर करती है, जो बिहार बोर्ड परीक्षाओं में कुल सफलता दर में महत्वपूर्ण योगदान देती है. बता दें कि बिहार बोर्ड 2023 का टोटल स्टूडेंट्स का पासिंग प्रतिशत 83.70% था.

20:58 PM

Bihar Board 12th Result 2024 Live: ये हैं पिछले साल के टॉपर्स

बिहार बोर्ड हर साल कक्षा 12वीं की सभी तीन स्ट्रीम के लिए टॉपर्स की लिस्ट जारी करता है. आप यहां पिछले साल के तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम देख सकते हैं.

साइंस स्ट्रीम - आयुषी नंदन

कॉमर्स स्ट्रीम - सौम्या शर्मा, रजनीश कुमार पाठक

आर्ट्स स्ट्रीम - मोहद्देसा

20:10 PM

Bihar Board 12th Result 2024 Live: इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

जो छात्र बीएसईबी इंटर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपने एडमिट कार्ड तैयार रखने चाहिए. रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी जो एडमिट कार्ड पर उपलब्ध है.

19:18 PM

Bihar Board 12th Result 2024 Live: कब होगी टॉपर्स की घोषणा?

एक बार बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित होने के बाद, बीएसईबी तीनों स्ट्रीम यानी साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा. यह परंपरा पारदर्शिता सुनिश्चित करती है और छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों को मान्यता और प्रेरणा प्रदान करती है.

18:13 PM

Bihar Board 12th Result 2024 Live: पास होने के लिए इतने मार्क्स अनिवार्य

इंटर क्वालीफाइंग मार्क्स, छात्रों को भाषा विषयों को छोड़कर, जिनमें 30 प्रतिशत क्वालीफाइंग अंक हैं, प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. 

17:38 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: ऑब्जेक्टिव क्वेश्चेन के लिए जारी की गई थी आंसर की

5 मार्च को, बीएसईबी ने कक्षा 12वीं इंटरमीडिएट के ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चेन के लिए प्रोविजनल आंसर की biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी की गई थी. छात्रों को उसी दिन शाम 5 बजे तक कक्षा 12वीं की आंसर की को चुनौती देने की अनुमति थी.

16:29 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: रिजल्ट के बाद टॉपर्स के नाम

एक बार बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित होने के बाद, बीएसईबी तीनों स्ट्रीम यानी साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा. यह परंपरा पारदर्शिता सुनिश्चित करती है और छात्रों की उपलब्धियों को मान्यता और प्रेरणा प्रदान करती है.

16:10 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: कब आयोजित हुई थी परीक्षाएं?

बिहार बोर्ड माध्यमिक वार्षिक परीक्षा (कक्षा 10) 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी, जबकि बीएसईबी इंटर परीक्षा 2024 (कक्षा 12) का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी, 2024 तक किया गया था.

15:50 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: ये हैं पिछले साल के टॉपर्स

हर साल, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की सभी तीन स्ट्रीम के लिए टॉपर्स की लिस्ट जारी करता है. आप यहां पिछले साल के तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम देख सकते हैं.

साइंस स्ट्रीम - आयुषी नंदन

कॉमर्स स्ट्रीम - सौम्या शर्मा, रजनीश कुमार पाठक

आर्ट्स स्ट्रीम - मोहद्देसा

15:28 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़को से ज्यादा

बिहार बोर्ड 2023 के परिणाम में लड़कियां पासिंग प्रतिशत के मामले में लड़कों से आगे थीं. 85.50% की प्रभावशाली पासिंग प्रतिशत के साथ, लड़कियों ने लड़को को पछाड़ दिया था, जिन्होंने 82.01% का पासिंग प्रतिशत हासिल किया था. यह असमानता छात्राओं के सराहनीय शैक्षणिक प्रदर्शन को उजागर करती है, जो बिहार बोर्ड परीक्षाओं में कुल सफलता दर में महत्वपूर्ण योगदान देती है. बता दें कि बिहार बोर्ड 2023 का टोटल स्टूडेंट्स का पासिंग प्रतिशत 83.70% था.

15:05 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: टॉपर का किया जाएगा सम्मान

बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करने की तैयारी कर रहा है. वहीं, टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को पुरस्कारों की एक श्रृंखला से सम्मानित करने की योजना बनाई गई है.

टॉप तीन रैंक धारकों के लिए पुरस्कार पर्याप्त हैं.

रैंक 1: एक बिल्कुल नया लैपटॉप, 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक किंडल ई-रीडर.
रैंक 2: एक बिल्कुल नया लैपटॉप, साथ में 75,000 रुपये की आर्थिक सहायता और एक किंडल ई-रीडर.
रैंक 3: एक बिल्कुल नया लैपटॉप, 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता और एक किंडल ई-रीडर.

14:45 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: बीएसईबी इंटर में इतने मार्क्स लाना अनिवार्य

बीएसईबी कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कुल अंक के कम से कम 30% अंक प्राप्त करने होंगे. इसके अतिरिक्त, प्रैक्टिकल असेसमेंट में, छात्रों को प्रत्येक विषय में कुल अंक का न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है.

13:42 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: बिहार इंटर का रिजल्ट कहां देखें

बिहार बोर्ड की एक से ज्यादा आधिकारिक वेबसाइट हैं. आप इन BSEB official website पर नतीजे चेक कर सकेंगे.
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
secondary.biharboardonline.com

13:18 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: पिछले साल का पास पर्सेंटेज

बीते साल की बात करें तो बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2023 का पासिंग पर्सेंटेज ओवरऑल 83.70 फीसदी रहा था. वहीं बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में पास प्रतिशत 82.74 फीसदी था. जबकि बिहार इंटर कॉमर्स रिजल्ट का पास पर्सेंटेज 93.35 फीसदी था. बिहार बोर्ड 12वीं साइंस का पास परसेंटेज 83.93 रहा था.

13:02 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: ये थे 2023 के टॉपर

पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर कौन थे? यहां बीएसईबी 12 स्ट्रीम वाइज टॉपर का नाम बताया गया है-
बिहार बोर्ड 12th साइंस टॉपर 2023- आयुषी नंदन
बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स टॉपर 2023- मोहद्देसा
बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर 2023- सौम्या शर्मा

12:38 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: वेबसाइट क्रैश

बिहार बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट बार-बार क्रैश हो रही है. रह-रहकर बीएसईबी पटना की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in खुलने में दिक्कत आ रही है. ऐसा अक्सर तब होता है जब पोर्टल अंडर मेंटेनेंस होता है, या फिर उसपर कोई बड़ा डाटा अपलोड किया जाता है.

12:26 PM

Bihar Board 12th Inter Result 2024 LIVE: इतने नंबर आए तो हो जाएंगे पास

छात्रों को भाषा सब्जेक्ट को छोड़कर, जिनमें 30 प्रतिशत क्वालिफाइंग मार्क्स हैं, जबकि भाषा वाले हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे.

12:03 PM

Bihar Board 12th Inter Result 2024 LIVE: अच्छा नहीं हुआ एग्जाम तो क्या करें?

बिहार इंटर की परीक्षा अच्छी नहीं हुई? चिंता मत करो,  आपको 12वीं क्लास पास करने का एक और मौका मिलेगा. बोर्ड इस साल के आखिर में कंपार्टमेंटल एग्जाम आयोजित करेगा, जिसकी डिटेल रिजल्ट के बाद शेयर की जाएंगी.

11:41 AM

Bihar Board 12th Inter Result 2024 LIVE: 13 लाख स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड रिजल्ट का इंतजार

इस साल करीब 13 लाख छात्र छात्राओं ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि इनमें से कुछ ने अलग-अलग कारणों से परीक्षा छोड़ दी थी. अब ये लाखों विद्यार्थी, उनके अभिभावक और शिक्षकों को भी नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.

11:20 AM

Bihar Board 12th Inter Result 2024 LIVE: पिछले साल ये रहा उत्तीर्ण प्रतिशत

बीएसईबी बोर्ड परीक्षा 2023 में पिछले साल का पासिंग पर्सेंटेज ये था-

साइंस स्ट्रीम में 83.93%,

कॉमर्स स्ट्रीम में 93.95%

आर्ट्स स्ट्रीम में 82.74% 

10:58 AM

Bihar Board 12th Inter Result 2024 LIVE: वेबसाइट स्लो

बिहार बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट बार-बार क्रैश हो रही है. बार-बार बीएसईबी पटना की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in खुलने में दिक्कत आ रही है. ऐसा अक्सर तब होता है जब पोर्टल अंडर मेंटेनेंस होता है, या फिर उसपर कोई बड़ा डेटा अपलोड किया जाता है.

10:43 AM

Bihar Board 12th Inter Result 2024 LIVE: एक साथ आएंगे तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12वीं की सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ आएगा. बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तानों स्ट्रीम के लिए एक साथ रिजल्ट जारी करेगा. कुछ साल पहले तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट अलग अलग जारी होते थे. 

10:23 AM

Bihar Board 12th Inter Result 2024 LIVE: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे देखें

बिहार बोर्ड वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर BSEB 12th result link 2024 मिलेगा. इसे क्लिक करें.
अब अपना बिहार बोर्ड इंटर रोल नंबर और पासवर्ड भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.

09:57 AM

Bihar Board 12th Inter Result 2024 LIVE: बिहार बोर्ड कैसे बना सबसे तेज?

Bihar School Examination Board देश का नंबर 1 स्टेट बोर्ड बन चुका है.पिछले 6 साल से बिहार बोर्ड देश में सबसे पहले परीक्षा कराता है और नतीजे जारी करता है. बीएसईबी एकमात्र ऐसा बोर्ड था जिसने कोरोना काल में भी पारंपरिक तरीके से 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा कराई थी. 

09:36 AM

Bihar Board 12th Inter Result 2024 LIVE: बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा में पास होने के लिए कितने प्रतिशत नंबर होने चाहिए

बिहार बोर्ड 12वीं इंटर परीक्षा 2024 में पास होने के लिए उम्मीदवार को थ्योरी परीक्षा के हर सब्जेक्ट में कम से कम 30 फीसदी नंबर और प्रैक्टिकल परीक्षा के हर सब्जेक्ट में कम से कम 40 फीसदी नंबर हासिल करने होंगे, तभी वह 12वीं क्लास पास कर सकेंगे.

09:09 AM

Bihar Board 12th Inter Result 2024 LIVE: बिहार बोर्ड 12वीं मार्कशीट पर चेक करनी होगी ये डिटेल्स

बीएसईबी जल्द ही इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने वाला है. ऑफिशियल वेबसाइट पर Bihar Board 12th Result Link एक्टिव होने के बाद, छात्र अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स की मदद से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे. छात्रों को अपनी मार्कशीट पर अपना नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, रोल कोड, पंजीकरण संख्या, क्लास/स्ट्रीम, सब्जेक्ट वाइज कुल मार्क्स, पासिंग मार्क्स, सब्जेक्ट वाइज थ्योरी व प्रैक्टिकल में प्राप्त अंक, विषयवार कुल अंक, एग्रीग्रेट मार्क्स, डिवीजन, परसेंटेज और रिजल्ट स्टेट्स आदि चेक करना चाहिए.

 

Trending news