CUET PG 2024 Pre Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी) 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. कैंडिडेट्स अपनी CUET PG 2024 सिटी स्लिप pgcuet.samarth.ac.in पर पोर्टल के माध्यम से डाउन सकते हैं. कैंडिडेट्स इसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या कैंडिडेट की जन्म तिथि का इस्तेमाल करके चेक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित CUET (PG) – 2024, अकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्री गेट के रूप में काम करता है. प्रारंभिक प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, एजेंसी ने 11 मार्च से 15 मार्च के बीच तय टेस्ट के लिए अलॉट एग्जाम सिटी के कैंडिडेट्स को सूचित करते हुए एक इंटीमेशन स्लिप जारी की है. यह जानकारी वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध है. एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये https://pgcuet.samarth.ac.in/index.php/site/login है.


एग्जाम सिटी स्पिल में चेक कर लें ये डिटेल


  • कैंडिडेट का नाम

  • रजिस्ट्रेशन नंबर

  • एग्जाम सिटी

  • पिता का नाम


CUET UG से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो या कोई दिक्कत हो तो यहां दिए गए नंबर पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. ये एनटीए का हेल्प डेस्क नंबर है. साथ ही नीचे दिए गए ईमेल एड्रेस पर मेल भी कर सकते हैं. फोन नंबर है – 011 – 40759000. ईमेल एड्रेस है – pg@nta.ac.in.


Steps to download the the CUET-PG Exam 2024 City Slip


  • कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.

  • सीयूईटी पीजी 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप तक पहुंचने के लिए तय सेक्शन में जाएं.

  • दिए गए निर्देशों के मुताबिक अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या अपनी जन्मतिथि दर्ज करें.

  • एक बार लॉगिन करने के बाद, CUET PG 2024 परीक्षा शहर सूचना पर्ची देखने के लिए संबंधित लिंक पर जाएं.

  • अपने अलॉट एग्जाम सिटी और तारीख के संबंध में यह सुनिश्चित करने के लिए डिटेल अच्छी तरह चेक कर लें.

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.


CUET UG 2024: इस साल कर रहे हैं आवेदन, तो जान लें CURT परीक्षा से जुड़े आम सवाल-जवाब