Delhi EWS Admission 2024: निजी स्कूलों को अपनी 25% सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के स्टूडेंट्स, वंचित समूहों और विशेष जरूरत वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए रिजर्व करना जरूरी है.
Trending Photos
Delhi Private School EWS Admission: शिक्षा निदेशालय (DoE), दिल्ली ने निजी स्कूलों में EWS एडमिशन 2024-25 के लिए नटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिशन के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से शुरू होगा. स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 15 मई है.
नियमों के मुताबिक, प्राइवेट स्कूलों को अपनी 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के छात्रों, वंचित समूहों और विशेष जरूरत वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए रिजर्व करना जरूरी है. इन सीटों का आवंटन कंप्यूटराइज्ड लॉटरी सिस्टम के माध्यम से निर्धारित किया जाता है. कंप्यूटराइज्ड ड्रा 20 मई को निर्धारित है.
Delhi EWS Admission 2024-25: Eligibility Criteria
दिल्ली के प्री-स्कूल या नर्सरी क्लास में दाखिले के लिए:
EWS और DG कैटेगरी: बच्चों की उम्र 3 से 5 साल के बीच होनी चाहिए.
CWD या CWSN कैटेगरी: बच्चों की उम्र 3 से 7 साल के बीच होनी चाहिए.
दिल्ली के प्री-प्राइमरी या KG क्लास में दाखिले के लिए:
EWS और DG कैटेगरी: बच्चों की उम्र 4 से 6 साल के बीच होनी चाहिए.
CWS और CWSN कैटेगरी: बच्चों की उम्र 4 से 8 साल के बीच होनी चाहिए.
दिल्ली के कक्षा 1 में दाखिले के लिए:
EWS और DG कैटेगरी: बच्चों की उम्र 5 से 7 साल के बीच होनी चाहिए।
CWS और CWSN कैटेगरी: बच्चों की उम्र 5 से 9 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदक दिल्ली के स्थायी निवासी होने चाहिए.
EWS कैटेगरी का फायदा उठाने के लिए, स्टूडेंट्स के परिवार की आय सालाना ढाई लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
Delhi EWS Admission 2024-25: Steps To Apply
सबसे पहले, दिल्ली EWS दाखिला 2024-25 की आधिकारिक वेबसाइट https://edudel.nic.in पर जाएं.
वहां आपको "Delhi EWS Admission 2024-25" लिखा हुआ लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
खुलने वाले पेज पर आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा. सभी जरूरी जानकारी जैसे बच्चे का नाम, उम्र, माता-पिता की डिटेल आदि ध्यान से भरें.
सभी जानकारी भरने के बाद, 'submit' बटन पर क्लिक करें.
आपको रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा, पेमेंट गेटवे चुनकर फीस का भुगतान कर दें.
एक बार सब जानकारी भरने और पेमेंट करने के बाद, एक बार फिर से सभी डिटेल का रिव्यू कर लें. कोई गलती न हो, यह सुनिश्चित कर लें.
आखिर में सब कुछ सही होने पर फॉर्म जमा कर दें. जमा करने की एक रसीद डाउनलोड हो जाएगी, उसे संभाल कर रखें. यह भविष्य में आपके काम आ सकती है.
Delhi EWS Admission: Documents Required
स्टूडेंट का जन्म प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
माता-पिता का पहचान पत्र
दिव्यांगता का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
पारिवारिक आय प्रमाण पत्र