GK Quiz: कौन सा जानवर पैरों का इस्तेमाल सोने के लिए करता है?
Advertisement
trendingNow12508117

GK Quiz: कौन सा जानवर पैरों का इस्तेमाल सोने के लिए करता है?

GK Quiz: कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उसे अच्छे नंबरों से क्लियर करना है तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.

GK Quiz: कौन सा जानवर पैरों का इस्तेमाल सोने के लिए करता है?

GK Quiz In Hindi: परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने हो या ग्रेजुएशन लेवल की सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. ऐसे में हम यहां आपके लिए जीके के सवाल-जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. 

सवाल - अमेरिका के राष्ट्रीय पक्षी का नाम क्या है?
जवाब - बाल्ड ईगल बर्ड

सवाल - आंध्र प्रदेश के लोक नृत्य का नाम बताएं?
जवाब - आंध्र प्रदेश का एक प्रमुख नृत्य कुचिपुड़ी है. इसके अलावा विलासिनी नाट्यम, आंध्र नाट्यम, भामाकल्पम, वीरनाट्यम, दप्पू, टप्पेता गुल्लू, लम्बाडी, धीम्सा, कोलट्टम और बुट्टा बोम्मलु भी यहां के लोक नृत्य हैं. 

GK Quiz: आखिर वह क्या है, जो स्त्री के आगे और गाय के पीछे होता है? 

सवाल - केंद्र शासित प्रदेशों का कार्यकारी प्रमुख कौन होता है?
जवाब - केंद्र शासित प्रदेशों का कार्यकारी प्रमुख अध्यक्ष होता है.

सवाल  - भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
जवाब  - भारत का पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में रेलवे लाइन नहीं है. 

सवाल  - भारत का एक राज्य ऐसा है, जिसकी राजभाषा हिंदी नहीं है?
जवाब  - नागालैंड की राजभाषा हिंदी नहीं बल्कि अंग्रेजी है. यहां सरकारी कामकाज भी अंग्रेजी में ही होता है. 

GK Quiz: ऐसा क्या है जो आने वाला होता है, जिसका इंतजार सभी करते है, लेकिन वो कभी आता नहीं है?

सवाल - बुक 'विंग्स ऑफ फायर' के राइटर कौन हैं?
जवाब - किताब 'विंग्स ऑफ फायर' भारत के मिसाइल मैन और भारत के राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आत्मकथा है, जो एपीजे अब्दुल कलाम और अरुण तिवारी ने लिखी है. 

सवाल  - कौन सा जानवर पैरों का इस्तेमाल सोने के लिए करता है?
जवाब  - घोड़े अपने पैरों का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं. घोड़े दिन में 4-5 घंटे की नींद खड़े-खड़े पूरी कर लेते हैं. 

Trending news