Puzzle: एक ऐसी चीज जिसका रंग काला है, वो उजाले में तो नजर आती है, लेकिन अंधेरे में नहीं दिखती?
Advertisement
trendingNow12398765

Puzzle: एक ऐसी चीज जिसका रंग काला है, वो उजाले में तो नजर आती है, लेकिन अंधेरे में नहीं दिखती?

GK Quiz: जनरल नॉलेज के सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज बढ़ाते हैं. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल और एक शानदार पहेली लेकर आए हैं.

Puzzle: एक ऐसी चीज जिसका रंग काला है, वो उजाले में तो नजर आती है, लेकिन अंधेरे में नहीं दिखती?

GK Quiz In Hindi: जॉब इंटरव्यू हो चाहे कोई एग्जाम जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. देश में हर साल सरकारी नौकरी के लिए लाखों उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. इन परीक्षाओं के लिए कैंडिडेट्स को जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ना ही पड़ता है. इसके बिना परीक्षा पास करना नामुमकिन सा है. आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल जरूर पूछे जाते हैं. आज फिर हम आपके लिए जीके क्विज लेकर हाजिर हैं, जिसे पढ़कर जवाब देने की कोशिश करें. इससे आपकी नॉलेज और आईक्यू लेवल बढ़ेगा...

सवाल - किस कमरे में कोई दीवार नहीं होती है?
जवाब- मशरूम में

सवाल- दुनिया का एक ऐसा देश, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं?
जवाब- भूटान में एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है.

Quiz: डिब्बा देखा एक निराला, ना ढक्कन न ताला, न पेंदा नाही कोना, बंद है उसमें चांदी और सोना

सवाल- भारत का एक राज्य ऐसा है, जिसकी राजभाषा हिंदी नहीं है?
जवाब- नागालैंड की राजभाषा अंग्रेजी है. यहां सरकारी कामकाज भी अंग्रेजी में ही होता है. 

सवाल- भारत का सबसे साफ सुथरा शहर कौन सा है?
जवाब- भारत का सबसे साफ सुथरा शहर इंदौर है. इंदौर ने 'वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग' के आधार पर लगातार 7 साल (2017-2023) तक यह खिताब अपने नाम बनाए रखा है. 

सवाल- मैं हरी मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ मेरे बच्चे खा ले?
जवाब- इसका जवाब इलायची है, जिसका कवर हरा और बीज काले रंग के होते हैं.

सवाल - दुनिया में सबसे कम महिलाएं किस देश में रहती हैं?
जवाब - दुनिया में सबसे कम महिलाएं वेटिकन सिटी में रहती हैं.

Quiz: दुनिया में सबसे महंगा अंडा किस पक्षी का होता है?

सवाल - दुनिया में सबसे सुंदर पक्षी कौन सा है?
जवाब - राजहंस या फ्लेमिंगो की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षियों में होती है, जिसकी कई प्रजातियां पाई जाती है. इसके लंबे पैर, नारंगी और क्रीम कलर और इसकी ऊंची गर्दन उसे और खूबसूरती बनाती है.

Trending news