Quiz: डिब्बा देखा एक निराला, ना ढक्कन न ताला, न पेंदा नाही कोना, बंद है उसमें चांदी और सोना
Advertisement
trendingNow12389626

Quiz: डिब्बा देखा एक निराला, ना ढक्कन न ताला, न पेंदा नाही कोना, बंद है उसमें चांदी और सोना

GK Quiz: नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हम फिर जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं, ताकि इस क्विज के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज हासिल कर सकें. 

Quiz: डिब्बा देखा एक निराला, ना ढक्कन न ताला, न पेंदा नाही कोना, बंद है उसमें चांदी और सोना

GK Quiz In Hindi: स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बहुत सारा एकेडमिक नॉलेज हासिल कर चुके होते हैं, लेकिन दुनिया को बेहतर ढंग से समझने के लिए उन्हें और भी सामान्य जानकारी जानने की जरूरत होती है. छात्रों के लिए जीके प्रश्नों को समझना और उनका जवाब देना उन्हें अपने रास्ते में आने वाले अवसरों को पकड़ने के लिए पर्याप्त जानकार और सक्षम बना सकता है. नई जानकारी हासिल करने से उनके एकेडमिक प्रदर्शन में सुधार हो सकता है और उन्हें अपने करियर में दूसरों पर बढ़त मिल सकती है. जनरल नॉलेज में इतिहास, भूगोल, भाषा, नागरिक शास्त्र, गणित और साइंस सहित कई क्षेत्रों से जुड़े सवाल होते हैं. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़ी एक क्विज लेकर आए हैं, इन सवालों के जवाब देकर आप अपना जीके और भी स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं...

सवाल 1- विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
जवाब 1- प्रशांत महासागर सबसे बड़ा और सबसे गहरा. यह लगभग 63 मिलियन वर्ग मील में फैला, जो धरती पर मौजूद आधे से ज्यादा मुक्त जल को समाहित करता है. 

सवाल 2- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब 2- 8 मार्च

सवाल 3- पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया गया था?
जवाब 3- 11 दिसंबर 2014 को अमेरिका स्थित संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद पहली बार 21 जून 2015 को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. 

ये भी पढ़ें- बिना चूल्हे के खीर बनी, ना मीठी ना नमकीन, थोड़ा-थोड़ा खा गए बड़े बड़े शौकीन?

सवाल 4- दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
जवाब 4- एशिया

सवाल 5- विश्व का सबसे बड़ा जानवर कौन सा है?
जवाब 5- दुनिया का सबसे बड़ा जानवर अंटार्कटिक ब्लू व्हेल है, जिसका वजन 400,000 पाउंड यानी कि लगभग 33 हाथियों के बराबर है. इसकी लंबाई 98 फीट है

सवाल 6- दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
जवाब 6-  दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड है, डेनमार्क का यह हिस्सा टेक्सास से तीन गुना बड़ा है. 

सवाल 7- डिब्बा देखा एक निराला, ना ढक्कन न ताला, न पेंदा नाही कोना, बंद है उसमें चांदी और सोना
जवाब 7- अंडा 

ये भी पढ़ें- Knowledge Story: ये हैं दुनिया के वो आविष्कारक, जिनकी जान उन्हीं के आविष्कारों ने ले ली
 

Trending news