की-बोर्ड पर केवल एक लाइन के Letters का इस्तेमाल करके लिखा जाने वाला सबसे लंबा शब्द?
Advertisement
trendingNow12413407

की-बोर्ड पर केवल एक लाइन के Letters का इस्तेमाल करके लिखा जाने वाला सबसे लंबा शब्द?

GK Quiz in Hindi: जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. 

की-बोर्ड पर केवल एक लाइन के Letters का इस्तेमाल करके लिखा जाने वाला सबसे लंबा शब्द?

GK Quiz In Hindi: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. इसके अलावा हमेशा कुछ पढ़ते रहते से आपको नई-नई जानकारी हासिल होती रहती है. ऐसे में हम यहां आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं. इन सवालों के जवाब भी यहां दिए गए हैं. 

सवाल - कोयल किस राज्य का राजकीय पक्षी है?
जवाब - कोयल झारखंड का राजकीय पक्षी है.

सवाल - भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है?
जवाब - हमारे देश में राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 साल का होता है.

GK Quiz: कौन सा फूल है, जिसे इंसान खा सकता है?

सवाल - सौर मंडल का सबसे ठंडा ग्रह कौन सा है?
जवाब - सौर मंडल का सबसे ठंडा प्लानेट यूरेनस (Uranus) है. 

सवाल - माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना कब हुई थी?
जवाब - माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की स्थापना साल 1975 में की गई थी.

सवाल - अर्जुन पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिए जाते हैं?
जवाब - अर्जुन अवॉर्ड खेल-कूद के क्षेत्र में दिए जाते हैं.

GK Quiz: केला खाने के बाद क्या खाने से इंसान मर सकता है?

सवाल - पृथ्वीराज चौहान की जीवनी 'पृथ्वीराज रासो' के लेखक कौन हैं?
जवाब-  पृथ्वीराज चौहान की जीवनी 'पृथ्वीराज रासो' चंदबरदाई ने लिखी है.

सवाल - किस देश में सूरज हरे रंग का नजर आता है?
जवाब-  हरे रंग का सूरज दिखाई देना दुर्लभ प्रकाशीय घटना है. जिसे किसी भी देश में देखा जा सकता है, लेकिन यह सबसे ज्यादा अमेरिका के हवाई में दिखाई पड़ता है.

सवाल - की-बोर्ड पर केवल एक लाइन के अक्षरों का इस्तेमाल करके लिखा जाने वाला सबसे लंबा शब्द क्या है?
जवाब - दरअसल, वह शब्द टाइपराइटर (Typewriter) ही है, जिसे की-बोर्ड पर केवल एक लाइन के अक्षरों का इस्तेमाल करके लिखा जा सकता है. 

Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?

 

Trending news