GK Quiz: बताओ कौन सा फल काटकर फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?
Advertisement
trendingNow12502787

GK Quiz: बताओ कौन सा फल काटकर फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?

GK Quiz in Hindi: जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं.

GK Quiz: बताओ कौन सा फल काटकर फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?

GK Questions Answers PDF: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

 

सवाल 1 - इमली वाली चाय पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 1 - इमली वाली चाय पीने से मेटाबॉलिक सिंड्रोम ठीक होता है.

सवाल 2 - शुद्ध शाकाहारी पक्षी कौन सा है?
जवाब 2 - शाकाहारी पक्षियों में हंस, काकातुआ और तोता आते हैं.

सवाल 3 - यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है ?
जवाब 3 - उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.

सवाल 4 - सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है?
जवाब 4 - सब्जियों की रानी मिर्च को कहा जाता है.

GK Quiz: किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?

सवाल 5 - कौन सा फल है जिसे काटकर फ्रिज में रख दो तो जहर बन जाता है?
जवाब 5 - तरबूज एकमात्र ऐसा फल है, जिसे फ्रिज में रखने पर वह जहर बन सकता है. फ्रिज में रखने से तरबूज के अंदर जहरीले तत्व बन जाते हैं. इसके स्वाद और प्रकृति में भी बदलाव हो जाता है. अगर काटकर तरबूज को फ्रिज में रख दिया जाए, तो इससे फूड पॉइजनिंग का खतरा हो सकता है.

Quiz: आखिर सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?

सवाल 6 - काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है ?
जवाब 6 - काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.

GK Quiz: बताओ भारत की नदियों में कौन सी पुरुष नदी है?

Trending news