अगर आप पसीने की दुर्गंध से परेशान हैं तो फिटकरी और नमक का इस्तेमाल करें. इसके लिए बस आपको ये करना होगा कि नहाने से पहले पानी में फिटकरी और नमक मिला लें. उसी से स्ननान करें. ऐसा करने से पसीने की बदबू से राहत मिलती है.
फिटकरी और नमक को मिलाकर इस्तेमाल करने से इंसान कई तरह की समस्याओं से निजात पा सकता है. दोनों का मिश्रण शरीर में उपजे कई तरह की समस्याओं को दूर कर देता है.
दांतों और मसूड़ों के लिए फिटकरी और नमक बहुत ही उपयोगी है. इसके इस्तेमाल से मसूड़ों की सूजन, मसूड़ों का दर्द और मुंह के छालों को कंट्रोल किया जा सकता है.
अगर घाव से बह रहा खून रुकने का नाम नहीं ले रहा तो घाव पर पर फिटकरी का पाउडर छिड़क दें. ऐसा करने से खून निकलना बंद हो जाता है. साथ ही घाव को संक्रमण से भी बचाया जा सकता है.
फटी एड़ियों के लिए फिटकरी को रामबाण कहा जाता है. गरम पानी में फिटकरी और नमक को मिक्स कर लें. उसके बाद उसमें कुछ देर के लिए अपने पैर को रखें. ऐसा करने से फटी एड़ियां मुलायम हो जाएंगी. जिसके बाद उसे रगड़ कर साफ कर लें.
अगर आप पसीने की दुर्गंध से परेशान हैं तो फिटकरी और नमक का इस्तेमाल करें. इसके लिए बस आपको ये करना होगा कि नहाने से पहले पानी में फिटकरी और नमक मिला लें. उसी से स्ननान करें. ऐसा करने से पसीने की बदबू से राहत मिलती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़