Hospital Management: अगर आप हॉस्पिटल मैनेजमेंट में दिलचस्पी रखते हैं को इस इंडस्ट्री में शानदार करियर बनाने के साथ ही मोटा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको इससे जुड़ा कोर्स करना होगा. यहां जानिए इन कोर्सेस के बारे में...
Trending Photos
Hospital Management Courses: अगर आप किसी ऐसी फील्ड में जाना चाहते हैं, जहां बेहतरीन करियर स्कोप के साथ ही कमाई भी अच्छी हो तो यह खबर आपके लिए है. आजकल हर कोई इन दो ख्वाहिशों के साथ ही अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं कि आगे चलकर अच्छी नौकरी और शानदार सैलरी पैकेज मिले. इसके लिए तमाम तरह के कोर्स करते हैं. ऐसे में आप हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं. यहां जानिए कि कौन-कौन से कोर्स करके किसी अच्छे हॉस्पिटल में जॉब पा सकते हैं.
हॉस्पिटल मैनेजमेंट
सबसे पहले तो हम आपको बता देते हैं कि आखिर हॉस्पिटल मैनेजमेंट क्या है. आसान शब्दों में कहे तो यह एक ऐसी फील्ड है, जिसमें हॉस्पिटल्स, क्लीनिक्स और दूसरे सभी हेल्थ सर्विस संस्थानों का संचालन और मैनेजमेंट किया जाता है. हॉस्पिटल मैनेजर के तौर पर इस फील्ड के प्रोफेशनल्स विभिन्न जिम्मेदारियां बखूबी निभाते हैं.
डिग्री और डिप्लोमा जरूरी
हॉस्पिटल मैनेजमेंट में करियर बनाने के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा और डिग्री होनी चाहिए. वहीं, हेल्थ सर्विस फील्ड में काम का अनुभव होना फायदेमंद होता है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने भी हॉस्पिटल मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स शुरू किए हैं, जहां से आप ये कोर्स सकते हैं.
हॉस्पिटल मैनेजमेंट के कोर्स
BHA- बैचलर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन 4 साल का कोर्स है.
MHA- मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन 2 वर्षीय पीजी कोर्स है.
MBA इन हेल्थ केयर मैनेजमेंट - यह एक 2 साल का पीजी कोर्स है.
डिप्लोमा इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट - यह एक 1 साल का डिप्लोमा कोर्स है.
हॉस्पिटल मैनेजमेंट का काम
वित्तीय संसाधनों का कुशलतापूर्वक इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है, ये हॉस्पिटल मैनेजमेंट में सिखाया जाता है.
डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों की टीम को लीड करना हॉस्पिटल मैनेजमेंट के जिम्मे होता है.
हाई क्वालिटी हेल्थ फैसिलिटी सुनिश्चित करना हॉस्पिटल मैनेजमेंट का काम होता है.
हॉस्पिटल बिल्डिंग, मेडिकल इक्विपमेंट्स और अन्य संसाधनों का रखरखाव करना जैसे काम भी शामिल है.
इस फील्ड में करियर बनाने के फायदे
हेल्थ सर्विस सेक्टर में हॉस्पिटल मैनेजर की नौकरी के कई फायदे हैं, क्योंकि इस फील्ड के प्रोफेशनल्स की हमेशा डिमांड रहती है. इस फील्ड में करियर बनाने वाले युवाओं को लोगों की सेवा करने का भरपूर मौका मिलता है. इसके साथ ही हॉस्पिटल मैनेजरों सैलरी भी आकर्षक होती है. इस फील्ड में आप विभिन्न पदों पर प्रमोशन पाकर शानदार करियर ग्रोथ पा सकते हैं.
भारत के टॉप संस्थान
आईआईएम, अहमदाबाद
आईआईएम, बोधगया
आईआईएम, जम्मू
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस