Breaking News in Hindi live: शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. बुधवार सुबह 9:40 की फ्लाइट से शव को दिल्ली से पटना ले जाया जाएगा, जहां अंतिम दर्शन के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने यह जानकारी दी.
एक नजर में जानें आज की दिनभर की विशेष खबर.
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे शाम 6 बजे पूर्वी समय (भारतीय मानक समयानुसार सुबह 4:30 बजे - बुधवार) के आसपास मतदान समाप्त होने के बाद धीरे-धीरे आने शुरू होने की उम्मीद है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: एमवीए मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में सार्वजनिक रैली करेगी, जहां राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य गठबंधन नेता एमवीए की चुनावी गारंटी जारी करेंगे (शाम 4.30 बजे).
महाराष्ट्र में राहुल गांधी: दोपहर 12:30 बजे: नागपुर में दीक्षाभूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे दोपहर 1:15 बजे: नागपुर के कविवर्य सुरेश भट ऑडिटोरियम में संविधान सम्मेलन शाम 4:30 बजे: मुंबई के बीकेसी में एमवीए की सार्वजनिक बैठक - घोषणापत्र लॉन्च.
विदर्भ में बुधवार को योगी आदित्यनाथ की तीन सभा आयोजित की जाएँगी:
जिल्हा - वाशिम
विधानसभा - वाशिम
उमेदवार श्याम रामचरणजी खोडे
समय दोपहर 1 बजे
जिल्हा - अमरावती
विधानसभा - तिवसा
उमेदवार - राजेश श्रीराम वानखेडे
समय दोपहर 3 बजे
जिल्हा - अकोला
विधानसभा - मूर्तिजापूर
उमेदवार - हरिष मारोतीअप्पा पिंपळे
समय - सायं. 5.00
एक नजर में देखें आज 6 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में क्या है खास?
-
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ इस पर फैसला देगी कि क्या लाइट मोटर व्हीकल (LMV) लाइसेंस होल्डर्स ऐसे ट्रांसपोर्ट वाहन चलाने के अधिकारी है, जिनका वजन 7500 किलोग्राम से कम हो.
-
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप मर्डर केस में SC सुनवाई करेगा . CBI जाँच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट और नेशनल टास्क फोर्स डॉक्टरो के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव कोर्ट में दाखिल करेगा.
-
NCP के शरद पवार - अजित पवार गुट के बीच विवाद के मसले पर SC सुनवाई करेगा . शरद पवार गुट चाहता है कि अजित पवार गुट को चुनाव में घड़ी चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल की इजाज़त न हो.उनका कहना है कि SC के निर्देश की अवहेलना करके बिना किसी डिस्क्लेमर के अजित पवार गुट जिस तरह घड़ी चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल कर रहा है,उसके चलते मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति बन रही है.इस भ्रम की वजह से शरद पवार गुट को मिलने वाले वोट अजित पवार गुट के हिस्से जा रहे है. कोर्ट ने पिछली सुनवाई में अजित पवार गुट से हलफनामा दाखिल करने को कहा था.
-
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा.सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका में राहुल की भारतीय नागरिकता रद्द करने के लिए गृह मंत्रालय को निर्देश दिए जाने की मांग की है. याचिका में सुब्रह्मण्यम स्वामी का कहना है कि उन्होंने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर गृह मंत्रालय को पांच साल पहले शिकायत दी थी. अभी तक गृह मंत्रालय ने ये साफ नहीं किया कि इस मसले पर उसने क्या फैसला लिया है या कार्रवाई की है
-
मनी लॉन्ड्रिंग केस में दर्ज FIR को खारिज करने की बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज की याचिका पर दिल्ली HC सुनवाई करेगा.ED ने जैकलीन की याचिका का विरोध किया है. ED का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर की आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी होने के बावजूद जैकलीन उससे गिफ्ट लेती रही. जैकलीन की ये याचिका दरअसल कोर्ट की सुनवाई में बाधा डालने की कोशिश है.
-
दिल्ली में यमुना नदी के घाट पर छठ पूजा का आयोजन करने की इजाज़त देने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में कल सुनवाई होगी. याचिका में यमुना नदी के घाट पर छठ पूजा के आयोजन पर दिल्ली सरकार की ओर से लगाए बैन को चुनौती दी गई है.
-
दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में आप नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दाखिल सप्लिमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट सुनवाई करेगा
-
दिल्ली महिला आयोग में नियुक्तियों में गड़बड़ियों से जुड़े मामले आयोग की पूर्व अध्यक्ष और सांसद स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में कल सुनवाई होगी.
-
दिल्ली हाई कोर्ट सुब्रमण्यम स्वामी की उस अर्जी पर सुनवाई करेगा जिसमे उन्होंने BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा द्वारा दायर की गई मानहानि शिकायत पर निचली अदालत से जारी समन को चुनौती दी है. बग्गा ने निचली अदालत के शिकायत दर्ज कर सुब्रमण्यम स्वामी पर मानहानि करने वाले ट्वीट करने का आरोप लगाया था.
-
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में कल होगी सुनवाई, जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की सिंगल बेंच में दोपहर 2 बजे से सुनवाई होगी, वाद बिंदु तय करने के मुद्दे पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, 15 वाद पर हाईकोर्ट ने एक साथ सुनवाई का फैसला लिया है, सभी मामलों में सुनवाई के लिए वाद बिंदु तय किया जाना है.
-
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सपा नेता इरफान सोलंकी की अपील पर कल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, 7 साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर होगी सुनवाई, आज हाईकोर्ट ने याची वकील को अर्जी संशोधन का निर्देश दिया था, सुप्रीम कोर्ट ने इरफान सोलंकी की अपील को हाईकोर्ट से 10 दिनों में निस्तारित करने का निर्देश दिया है |
-
Mathura: वायरल बॉय अभिनव अरोड़ा के घरवाले पहुंचे मथुरा कोर्ट, 7 यूट्यबरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग, सुनवाई 6 नवंबर को, सोशल मीडिया पर मशहूर बाल संत अभिनव अरोड़ा को हाल ही में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने स्टेज पर फटकार लगा दी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अभिनव और उनके परिजन को खूब ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ रही है. इस बीच, अभिनव अरोड़ा के घरवाले आज मथुरा कोर्ट पहुंचे और 7 यूट्यबरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. अभिनव अरोड़ा के घरवालों की मानें तो शिकायत के बावजूद मथुरा पुलिस की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई. पुलिस के अधिकारी अनदेखी करते रहे. मजबूरन कोर्ट का शरण लेना पड़ा. कोर्ट ने 6 नवंबर की अगली सुनवाई की तारीख तय की है.
-
Agra: फतेहपुर सीकरी केस में अब 6 नवंबर को होगी सुनवाई, फतेहपुर सीकरी को विजयपुर सीकरी बताते हुए अदालत में सुनवाई हुई. वादी ने दावा किया कि यह शहर सिकरवार राजाओं द्वारा बसाया गया था. अगली सुनवाई 6 नवंबर को निर्धारित की गई है.
-
Shimla: जिला एवं सत्र न्यायालय में 6 नवंबर को होगी संजौली मस्जिद मामले की सुनवाई, संजौली मस्जिद मामले पर जिला एवं सत्र न्यायालय में छह नवंबर को सुनवाई होगी. मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी पांवटा साहिब, जामा मस्जिद मैनेजमेंट कमेटी बिलासपुर और अल हुदा एजुकेशनल सोसायटी मंडी ने नगर निगम शिमला के आयुक्त कोर्ट के निर्णय को चुनौती दी है. आयुक्त कोर्ट ने 5 अक्टूबर को संजौली मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की अनुमति दी थी.
देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.