ICAI CA 2024 Form Correction: कैंडिडेट्स अपने आईसीएआई सीए एप्लिकेशन फॉर्म 2024 में करेक्शन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
Trending Photos
ICAI CA 2024 Application Modification: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आईसीएआई सीए मई 2024 फाउंडेशन, इंटर और फाइनल एप्लिकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स जो अपने आईसीएआई सीए मई सेशन के एप्लिकेशन फॉर्म में कोई सुधार करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर ऐसा कर सकते हैं.
शेड्यूल के मुताबिक, उम्मीदवारों के पास अपने ICAI CA 2024 आवेदन में कोई भी बदलाव करने के लिए 9 मार्च तक का समय है. सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल परीक्षा मई 2024 में निर्धारित की गई है, और सीए फाउंडेशन परीक्षा जून 2024 में आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं के लिए एप्लिकेशन विंडो 2 फरवरी से 2 मार्च तक खुली थी. आपको एप्लिकेशन फॉर्म पर अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, कैटेगरी, डिसेबिलिटी स्टेटस और कॉलेज का नाम जैसी डिटेल सही करने की इजाजत है. हालांकि, एक बार जब आपने अपना एग्जाम सिटी चुन लिया, तो आप इसे बदल नहीं सकते. याद रखें, आपके पास करेक्शन करने का केवल एक मौका है, इसलिए सबमिट करने से पहले सब कुछ दोबारा चेक लें.
How to edit ICAI CA May 2024 Application Form?
कैंडिडेट्स अपने आईसीएआई सीए एप्लिकेशन फॉर्म 2024 में करेक्शन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
इसके लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाना होगा.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है.
अब अपना सीए का एप्लिकेशन फॉर्म खोलें और उसमें जो बदलाव करने हैं वो कर लें.
अब आपको सेव बटन पर क्लिक करना होगा.
अब आप ICAI CA May 2024 एप्लिकेशन करेक्शन विंडो डाउनलोड कर सकते हैं.
करेक्शन करने का डायरेक्ट लिंक ये https://learning.icai.org/ionidp/login.jsp है.
ICAI CA 2024 Important Dates
Exam | Dates |
CA Intermediate exam (Group I) |
May 3, 5 and 7, 2024 |
CA Intermediate exam (Group II) | May 9, 11 and 13, 2024 |
CA Final exam (Group I) | May 2, 4 and 6, 2024 |
CA Final exam (Group II) | May 8,10 and 12, 2024 |
CA Foundation exam | June 20, 22, 24 and 26, 2024 |