Vikas Divyakirti: विकास दिव्यकीर्ति की ये 10 बात मान लीं तो आसान हो जाएगा सक्सेस का रास्ता
Advertisement
trendingNow12431847

Vikas Divyakirti: विकास दिव्यकीर्ति की ये 10 बात मान लीं तो आसान हो जाएगा सक्सेस का रास्ता

Dr. Vikas Divyakirti Motivational Quotes: हम यहां आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनको अगर आप अपनी डेली लाइफ में इस्तेमाल करेंगे तो आप बदलाव महसूस करना शुरू कर देंगे. 

Vikas Divyakirti: विकास दिव्यकीर्ति की ये 10 बात मान लीं तो आसान हो जाएगा सक्सेस का रास्ता

Dr. Vikas Divyakirti Quotes in Hindi: जब हम किसी एग्जाम या फिर दूसरे काम की तैयारी करते हैं तो उसमें 100 फीसदी सफलता की गारंटी तो होती नहीं है, कई बार हमारी उम्मीद से अच्छे रिजल्ट भी आते हैं. आज हम आपको यहां कुछ ऐसी ही छोटी छोटी बातें बताने जा रहे हैं जोकि डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने बताई हैं, जोकि एक स्टूडेंट लाइफ के लिए बहुत जरूरी हैं. अगर स्टूडेंट इन चीजों को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी करेंगे तो सफलता की उम्मीद और बढ़ सकती है. 

  • विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक हैं. उनकी कही बातों को अपनाने से आप अपने जीवन में सफलता पा सकते हैं. 

  • लाइफ में रिजेक्शन बहुत जरूरी है. रिजेक्शन होने से आपके पैर जमीन पर बने रहते हैं. 

  • लाइफ में ज्यादातर झंझट इसलिए होते हैं क्योंकि लोग अपनी गलती नहीं मानते, अगर आपकी गतली है तो उसे स्वीकार कर लेना चाहिए. 

  • किसी दूसरे की वजह से व्यक्ति खुश नहीं होता है, जीवन में खुश रहने के लिए व्यक्ति को खुद वजह ढ़ूंढनी चाहिए. 

  • क्यों डरे जिंदगी में क्या होगा, अगर कुछ नहीं होगा तो तजुर्बा होगा. जीवन में कुछ नहीं भी हुआ तो आपके पास तजुर्बा होगा.

  • व्यक्ति में अहंकार है तो दुनिया में उसके सीखने के लिए कुछ भी नहीं है. व्यक्ति में अहंकार नहीं होना चाहिए.

  • आपको जिंदगी खराब लगे तो श्मशान चले जाएं वहां पर सभी लोग एक समान होते हैं. वहां आपको मोटिवेशन आ जाएगा.

  • इमोशन में कोई भी फैसला लेने से बचना चाहिए. ऐसे में आप गलत फैसला ले सकते हैं.

  • जीवन में कुछ दोस्त ऐसे होने चाहिए जिनके ऊपर आप आंख बंद करके भरोसा कर सके. ऐसे दोस्तों की दोस्ती भी भरोसे से निभानी चाहिए.

रोजाना 20 घंटे तक काम किया, घर पर लोन लेकर बेटे को पढ़ाया; ऐसी है एसडीएम की कहानी

 नौकरी के 35 एग्जाम में फेल होकर विजय पहले बने IPS फिर IAS, पढ़िए पूरी कहानी

Trending news