Indian Railway: वंदेभारत, राजधानी, शताब्दी, तेजस, गतिमान या दुरंतो में कौन सी ट्रेन है सबसे तेज?
Advertisement
trendingNow12308548

Indian Railway: वंदेभारत, राजधानी, शताब्दी, तेजस, गतिमान या दुरंतो में कौन सी ट्रेन है सबसे तेज?

Indian Railway Fastest Train: इंडियन रेलवे लगातार अपने नेटवर्क और स्पीड को बढ़ाने पर काम कर रहा है. इसके लिए रेलवे ने लाइन्स में भी सुधार किया है.

Indian Railway: वंदेभारत, राजधानी, शताब्दी, तेजस, गतिमान या दुरंतो में कौन सी ट्रेन है सबसे तेज?

10 Fastest Trains In India: भारत में जब सस्ती और सुखद यात्रा की बात आती है तो इसका सबसे पहला और सटीक साधन ट्रेन ही जेहन में आता है, आपने भी इंडियन रेलवे से कहीं न कहीं की यात्रा तो शायद एक बार की ही होगी. क्या आपके दिमाग में कभी ये सवाल आया कि भारत इतना बड़ा है, जिस ट्रेन से आपने यात्रा की उसकी स्पीड कितनी होगी? आज हम आपको भारत की उन सभी ट्रेन के बारे में बता रहे हैं जो देश में सबसे तेज चलती हैं.

इंडियन रेलवे लगातार अपने नेटवर्क और स्पीड को बढ़ाने पर काम कर रहा है. इसके लिए रेलवे ने लाइन्स में भी सुधार किया है. इतना ही नहीं भारतीय रेलवे लोगों को नौकरी देने में भी सबसे आगे है. भारत में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है, और भारतीय रेलवे ज्यादा हाई-स्पीड भारतीय ट्रेनों को बढ़ावा देने के लिए अपने बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार पर लगातार काम कर रहा है.

हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट
भारतीय रेलवे ने कई हाई स्पीड इंडियन ट्रेन प्रोजेक्ट की योजना बनाना और उन पर काम करना शुरू कर दिया है.
Mumbai-Ahmedabad High-Speed Rail Corridor: इस कॉरिडोर को 508 किमी लंबा बनाने का इरादा है, और ट्रेनें 320 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलेंगी. इसके 2028 में पूरा होने की उम्मीद है.

Chennai-Bengaluru-Mysuru High-Speed Rail Corridor: इस कॉरिडोर को 435 किमी लंबा बनाने का इरादा है, और ट्रेनें 320 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलेंगी. इसके 2030 में पूरा होने की उम्मीद है.

Delhi-Agra High-Speed Rail Corridor: इस कॉरिडोर को 200 किमी लंबा बनाने का इरादा है, और ट्रेनें 320 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलेंगी. इसके 2026 में पूरा होने की उम्मीद है.

  • हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा गरीब रथ: 130 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड

  • मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद: 130 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड

  • हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस: 130 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड

  • शियालदह दुरंतो एक्सप्रेस: 135 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड

  • कानपुर रिवर्स शताब्दी: 140 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड 

  • मुंबई नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस : 140 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड

  • भोपाल नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस: 155 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड

  • गतिमान एक्सप्रेस : 160 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड

  • तेजस एक्सप्रेस: 162 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड

  • वंदे भारत एक्सप्रेस: 180 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड

Trending news