JEE Main Session 1 answer key 2024: फाइनल आंसर की चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.
Trending Photos
JEE Main 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन्स 2024 सेशन 1 के लिए फाइनल आंसर की आज, 12 फरवरी को जारी कर दी है. जो उम्मीदवार जेईई मेन जनवरी सेशन 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक) आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए जेईई मेन 2024 सेशन 1 का रिजल्ट भी आज 12 फरवरी को जारी कर सकता है.
हालांकि, टेस्टिंग एजेंसी ने रिजल्ट घोषित होने से पहले फाइनल आंसर की जारी कर दी है. एनटीए ने बी.ई./बी.टेक पेपर की फाइनल आंसर की से 6 सवाल हटा दिए हैं.
27 जनवरी, शिफ्ट 2: क्वेश्चन आईडी 533543501 (फिजिक्स)
29 जनवरी, शिफ्ट 1: क्वेश्चन आईडी 405859872 (फिजिक्स)
30 जनवरी, शिफ्ट 2: क्वेश्चन आईडी 4058591019 (गणित)
31 जनवरी, शिफ्ट 2: क्वेश्चन आईडी 4058591228 (भौतिकी)
1 फरवरी, शिफ्ट 2: क्वेश्चन आईडी 9561771218 (गणित)
1 फरवरी, शिफ्ट 2: क्वेश्चन आईडी 9561771227 (गणित)
How to download JEE Main Final Answer Key 2024?
फाइनल आंसर की चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको फाइनल आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक मिलेगा.
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
ज्यादा अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक करते रहें.
फाइनल आंसर की जारी करने का डायरेक्ट लिंक ये https://jeemain.nta.ac.in/images/Final_Answer_Key_P1_12022024.pdf है.
एनटीए ने फाइनल आंसर-की के साथ ही क्वेश्चन पेपर और रिस्पांस शीट भी वेबसाइट पर अपलोड की है. एजेंसी ने 6 क्वेश्चन हटाए हैं. अब इस आंसर-की के खिलाफ कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई जा सकती है. इस बारे में कोई भी अपडेट या डिटेल जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.