JEE Main, NEET UG, CUET 2025 के एग्जाम कैलेंडर का इंतजार? जानिए कहां और कैसे कर पाएंगे चेक
Advertisement
trendingNow12465862

JEE Main, NEET UG, CUET 2025 के एग्जाम कैलेंडर का इंतजार? जानिए कहां और कैसे कर पाएंगे चेक

NTA का एग्जाम कैलेंडर आने के बाद स्टूडेंट्स को उसी के मुताबिक प्लानिंग करने में आसानी हो जाती है.

JEE Main, NEET UG, CUET 2025 के एग्जाम कैलेंडर का इंतजार? जानिए कहां और कैसे कर पाएंगे चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) समय पर JEE Main 2025, NEET UG 2025, CUET UG 2025 और UGC NET 2025 परीक्षा तारीखों की घोषणा करेगी. एजेंसी सबसे पहले अगले साल के लिए एग्जाम कैलेंडर प्रकाशित करेगी जिसमें इन परीक्षाओं की संभावित तारीखें होंगी. NTA परीक्षा कैलेंडर 2025 nta.ac.in पर जारी किया जाएगा. JEE Main, NEET, CUET और UGC NET परीक्षाओं के लिए डिटेल नोटिफिकेशन बाद में संबंधित वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा.

एनटीए परीक्षा कैलेंडर 2024 19 सितंबर, 2023 को जारी किया गया था.

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) और तकनीकी शिक्षा के अन्य भाग लेने वाले संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य, दो फेज में आयोजित की जाएगी.

हाल ही में गोवा बोर्ड ने जेईई मेन के मद्देनजर कक्षा 12 की अंतिम परीक्षाओं को रीशेड्यूल किया था. गोवा बोर्ड ने कहा, "बोर्ड ने इन चिंताओं पर सावधानीपूर्वक विचार किया है और माना है कि जेईई 2025 जनवरी के अंत तक समाप्त होने की उम्मीद है, जिससे छात्रों को अपनी बोर्ड परीक्षाओं की पर्याप्त तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा."

मेडिकल कोर्सेज में एडमिश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट-यूजी) एक ही सेशन में आयोजित होने की उम्मीद है. सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और अन्य हिस्सा लेने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी और पीजी कई शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा.

असिस्टेंट प्रोफेसर, जेआरएफ और पीएचडी एडमिशन के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा अगले साल दो बार आयोजित की जाएगी.

कहां, कैसे चेक कर पाएंगे NTA परीक्षा कैलेंडर

  • कैलेंडर चेक करने के लिए सबस पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाना होगा.

  • 'Latest@NTA' सेक्शन के तहत दिए गए NTA परीक्षा कैलेंडर 2025 PDF लिंक को ओपन करें.

  • पीडीएफ डाउनलोड करें और एग्जाम डेट चेक करें.

 मिलिए उस महिला से जिसने IAS टीना डाबी, रिया डाबी और इशिता किशोर को पढ़ाया, लेकिन खुद कभी नहीं दिया UPSC

 

JEE Advanced के टॉपर ने छोड़ी IIT, पढ़ाई के लिए इस इंस्टीट्यूट में लिया एडमिशन

TAGS

Trending news