JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय में 9वीं 11वीं में लेना है एडमिशन, शुरू हो गए रजिस्ट्रेशन, ये रहा डायरेक्ट लिंक
Advertisement
trendingNow12455343

JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय में 9वीं 11वीं में लेना है एडमिशन, शुरू हो गए रजिस्ट्रेशन, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Navodaya Vidyalaya, JNVST Selection 2025: इच्छुक छात्र जेएनवी कक्षा 9 और 11 में एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय में 9वीं 11वीं में लेना है एडमिशन, शुरू हो गए रजिस्ट्रेशन, ये रहा डायरेक्ट लिंक

JNV Class 9th 11th Lateral Entry, cbseitms.nic.in: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने आधिकारिक तौर पर NVS कक्षा 9 और 11 लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. पात्र और इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in पर कक्षा 9 और 11 के लिए JNVST प्रवेश 2025 रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, JNVST प्रवेश 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है.

कक्षा 9 और 11 के लिए जेएनवीएसटी प्रवेश 2025 के लिए चयन परीक्षा 8 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी. जेएनवीएसटी कक्षा 9 प्रवेश फॉर्म भरते समय, आवेदकों को अपनी फोटो, साइन, माता-पिता के साइन, एजुकेशनल मार्कशीट और एक वेलिड फोटो आईडी समेत जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. 

आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक

इच्छुक छात्र जेएनवी कक्षा 9 और 11 में एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Direct link to apply for JNVST 2025 - Class 9

Direct link to apply for JNVST 2025 - Class 11

JNVST Admission 2025: Class 9, 11 Selection Test Pattern

जेएनवीएसटी प्रवेश 2025 कक्षा 9 और 11 चयन परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है. एनवीएस प्रवेश परीक्षा 2025 की अवधि दो घंटे और तीस मिनट होगी, जिसमें दिव्यांग छात्रों को 50 मिनट का समय अलग से दिया जाएगा. परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे.

High Salary: हाई सैलरी का क्रेज, इस कोर्स में एडमिशन के लिए IIT भी छोड़ने के लिए तैयार हैं स्टूडेंट्स

जेएनवीएसटी प्रवेश 2025 कक्षा 9 चयन परीक्षा के परीक्षा पैटर्न में अंग्रेजी (15 सवाल), हिंदी (15 सवाल), गणित (35 सवाल) और सामान्य विज्ञान (35 सवाल) जैसे विषय शामिल हैं, कुल 100 नंबर हैं. इसी तरह, जेएनवीएसटी प्रवेश 2025 कक्षा 11 चयन परीक्षा के पैटर्न में मानसिक क्षमता, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में 20 सवाल और 20 नंबर हैं, कुल परीक्षा दो घंटे और तीस मिनट तक चलती है.

JEE टॉपर ने बिना बीच में छोड़ी IIT से ग्रेजुएशन, फिर पढ़ाई के लिए यहां लिया एडमिशन

TAGS

Trending news