Neeraj Chopra: भारत के गोल्डन बॉय कहलाने वाले नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल देश का मान एक बार फिर बढ़ाया है. आइए जानते हैं अपने खेल में अव्वल रहने वाले हरियाणा के लाल ने कहां से और कितनी शिक्षा हासिल की है.
Trending Photos
Javelin Star Neeraj Chopra Education: भारत के बाहुबली कहलाने वाले नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता है. नीरज ने इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो में 89.45 मीटर भाला फेंका. पाकिस्तान के अरशद नदीम गोल्ड मेडल हासिल करने में कामयाब रहे. इसी के साथ नीरज पेरिस ओलंपिक की भालाफेंक स्पर्धा में चांदी जीतकर लगातार दो ओलंपिक मेडल पाने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए. इसी के साथ आइए जानते हैं कि अपने खेल से दुनिया की दिल जीत लेने वाले भारत के गोल्डन बॉय ने कहां से पढ़ाई की है और अब तक कितने रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं...
कितने पढ़-लिखें हैं नीरज चोपड़ा?
भारत के जेवलिन स्टार का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा में हुआ था. नीरज पानीपत के खांडरा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पानीपत के बीवीएन पब्लिक स्कूल से कंप्लीट की. इसके बाद चंडीगढ़ के दयानंद एंग्लो वेदिक कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. जानकारी के मुताबिक गोल्डन बॉय ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर, पंजाब से 2021 में बीए की डिग्री भी ली है.
दक्षिण एशियाई खेलों में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद आर्मी ने नीरज चोपड़ा को राजपूताना राइफल्स में जूनियर कमीशंड ऑफिसर का पद ऑफर किया था. उन्हें नायब सूबेदार का पद दिया गया जो कि एथलीट्स के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं होने वाला पद है. उन्हें औपचारिक तौर पर 2016 में बतौर जेसीओ शामिल किया गया और फिर आगे की ट्रेनिंग के लिए छुट्टी दे दी गई.
नीरज चोपड़ा के अचीवमेंट