NEET PG 2024 काउंसलिंग: रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स अब आधिकारिक MCC वेबसाइट mcc.nic.in पर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
NEET PG 2024 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही आधिकारिक MCC वेबसाइट - mcc.nic.in पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2024 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल अपलोड करेगी.
नीट पीजी काउंसलिंग एफएआईएमए के मुताबिक, शेड्यूल रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर से शुरू होगा और पहली लिस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 26 सितंबर को खत्म होगा, पेमेंट विंडो दोपहर 3 बजे बंद हो जाएगी.
इसके बाद 23 से 26 सितंबर तक चॉइस फिलिंग विंडो उपलब्ध रहेगी और 26 सितंबर की शाम 4 बजे से चॉइस लॉकिंग उसी दिन रात 11:55 बजे तक चलेगी. सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 27 से 29 सितंबर के बीच होगी. पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट का रिजल्ट 30 सितंबर को जारी होगा. पहली लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों की रिपोर्टिंग 1 से 8 अक्टूबर के बीच होगी.
दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अक्टूबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलेगा तथा दूसरे राउंड का परिणाम 24 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. इसके बाद इन स्टूडेंट्स को 25 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच रिपोर्टिंग करनी होगी.
राउंड 3 के रजिस्ट्रेशन 7 से 12 नवंबर के बीच किए जाएंगे और रिजल्ट 16 नवंबर को जारी किया जाएगा. इसके बाद स्ट्रे वेकेशन राउंड के रजिस्ट्रेशन 28 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच किए जाएंगे, जिसका रिजल्ट 5 दिसंबर को घोषित किया जाएगा.
इस साल NEET PG का आयोजन रविवार, 11 अगस्त को दो शिफ्ट में किया गया था. पहली शिफ्ट का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक था, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजित की गई थी. NBEMS ने NEET PG का रिजल्ट 23 अगस्त को जारी कर दिया. जो आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध है.
IAS Success Story: कौन हैं DM संजीव रंजन? जिन्होंने लेखपाल को कर दिया ऑन द स्पॉट सस्पेंड
पहली शिफ्ट में 1,14,276 रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में से 1,07,959 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 6,317 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी शिफ्ट में 1,14,264 रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में से 1,08,177 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 6,087 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.