UGC NET June 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल 18 अक्टूबर तक UGC NET जून 2024 का रिजल्ट जारी करेगी. एजेंसी ने यह जानकारी अपने ऑफिसियल X हैंडल के जरिए साझा की है.
Trending Photos
UGC NET June 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि वह 18 अक्टूबर, 2024 तक UGC NET जून 2024 परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगी. रिजल्ट घोषित होने के बाद, UGC NET परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.ac.in से अपने संबंधित परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे. NTA ने अपने आधिकारिक X (पहले Twitter) हैंडल के जरिए यह खबर साझा की है.
NTA ने ट्वीट किया, 'NTA 18 अक्टूबर, 2024 तक UGC NET जून 2024 का परिणाम घोषित करेगा.'
NTA will declare the Result of UGC NET June 2024 by 18th october 2024.
— National Testing Agency (@NTA_Exams) October 17, 2024
UGC NET June 2024 Result: ऐसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम
उम्मीदवार अपने संबंधित UGC NET जून रिजल्ट 2024 की जांच और डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'UGC NET Result 2024' (जारी होने के बाद) वाले लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज लोड होगा.
स्टेप 4: आप आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 6: अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.
फाइनल आंसर की पर ही आधारित होगा रिजल्ट
UGC NET जून की दोबारा परीक्षा 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4 और 5 सितंबर को CBT मोड में आयोजित की गई थी. NTA ने दो चरणों में UGC NET प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और आपत्ति विंडो 14 सितंबर, 2024 को बंद हो गई थी. प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देकर आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए कहा किया गया था. 12 अक्टूबर को NTA ने UGC NET फाइनल आंसर की 2024 जारी की. UGC NET जून रिजल्ट 2024 फाइनल आंसर की पर ही आधारित होगा.