NEET PG Seat Increases: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा कर सकती है. एक बार जारी होने के बाद, इसे MCC की आधिकारिक वेबसाइट MCC.nic.in पर देखा जा सकेगा. ऑल इंडिया कोटा (AIQ) NEET PG एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, लेकिन पूरा शेड्यूल अभी भी साइट पर लंबित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2024 में एमडी/एमएस और डीएनबी कोर्सेज के ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) राउंड 1 के लिए अनुमानित कटऑफ रैंक और सीट बढ़ोतरी चेक करने से आवेदकों को कंपटीशन बढ़ने पर मेडिकल  एक्सपर्टीज में जगह पाने की संभावनाओं का मूल्यांकन करने में हेल्प मिल सकती है.


सीटों की उपलब्धता में बढ़ोतरी और कटऑफ रैंक में बदलाव की संभावना को देखते हुए, सटीक ऑप्शन चुनने के लिए डेवलपमेंट्स पर नजर रखना जरूरी है.


AIQ राउंड 1 (MD/MS पाठ्यक्रम) के लिए अनुमानित कटऑफ रैंक


यहां कुछ सर्वाधिक मांग वाले एमडी/एमएस पाठ्यक्रमों के लिए अनुमानित कटऑफ रैंक दी गई है:


  • रेडियोलॉजी – 2150

  • त्वचाविज्ञान – 4000

  • जनरल मेडिसिन – 4800

  • बाल रोग – 7550

  • ऑर्थोपेडिक्स – 11200

  • प्रसूति एवं स्त्री रोग (ओबीजीवाई) – 9400

  • जनरल सर्जरी – 11900

  • टीबी और चेस्ट – 10300

  • आपातकालीन चिकित्सा – 13200

  • पैथोलॉजी – 39500

  • नेत्र विज्ञान – 17600

  • ईएनटी – 18000

  • एनेस्थीसिया – 22500

  • रेडियोथेरेपी – 21100

  • मनोचिकित्सा – 16300


करियर एक्सपर्ट के संस्थापक गौरव त्यागी के मुताबिक यह याद रखना जरूरी है कि ये अनुमानित कटऑफ पिछले सालों के अनौपचारिक डेटा और रुझानों पर आधारित अनुमान हैं. वास्तविक कटऑफ रैंक निम्नलिखित कारकों के कारण अलग हो सकती है.


  • सीट मैट्रिक्स में परिवर्तन

  • उम्मीदवारों की प्राथमिकताओं में बदलाव

  • एआईक्यू काउंसलिंग में नई सीटों की उपलब्धता


एआईक्यू राउंड 1 के लिए एनबीईएमएस डिप्लोमा कोर्सेज में सीटें बढ़ाई गईं


स्टैंडर्ड एमडी/एमएस डिग्री के स्थान पर एनबीईएमएस (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज) डिप्लोमा कोर्सेज के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या में शानदार बढ़तोरी हुई है. एआईक्यू काउंसलिंग के शुरुआती राउंड के लिए सीटों की एक्सपेंडेड संख्या इस प्रकार है:


  • डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ (डीसीएच) – 164 सीटें

  • प्रसूति एवं स्त्री रोग में डिप्लोमा (डीजीओ) – 169 सीटें

  • डिप्लोमा इन रेडियोडायग्नोसिस (डीएमआरडी) – 63 सीटें

  • ट्यूबरकुलोसिस और चेस्ट डिजीज में डिप्लोमा (डीटीबी/चेस्ट) – 46 सीटें

  • एनेस्थीसिया में डिप्लोमा (डीए) – 132 सीटें

  • नेत्र विज्ञान में डिप्लोमा (DOPHTHAL) – 52 सीटें

  • ईएनटी में डिप्लोमा – 50 सीटें

  • फैमिली मेडिसिन में डिप्लोमा – 63 सीटें


इन अतिरिक्त सीटों के कारण पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स के पास ज्यादा विकल्प होंगे, विशेष रूप से बाल रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, तथा रेडियोडायग्नोसिस जैसे हाई डिमांड वाले फील्ड्स में.


AIQ राउंड 1 के लिए DNB कोर्सेज में ज्यादा सीटों की लिस्ट


इसके अलावा, काउंसलिंग डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) प्रोग्राम में ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं, जिससे उम्मीदवारों को विशेषज्ञता के लिए ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं. AIQ राउंड 1 के लिए एक्स्ट्रा DNB सीटों की प्रारंभिक लिस्ट इस प्रकार है-


  • एनेस्थीसिया – 113 सीटें

  • डर्मेटोलॉजी – 10 सीटें

  • जनरल मेडिसिन – 283 सीटें

  • सामान्य सर्जरी – 140 सीटें

  • प्रसूति एवं स्त्री रोग – 87 सीटें

  • आपातकालीन चिकित्सा – 60 सीटें

  • नेत्र विज्ञान – 58 सीटें

  • ईएनटी – 25 सीटें

  • बाल रोग – 112 सीटें

  • पैथोलॉजी – 39 सीटें

  • मनोचिकित्सा – 20 सीटें

  • रेडियोलॉजी – 64 सीटें

  • रेस्पिरेटरी मेडिसिन – 81 सीटें

  • रेडिएशन ऑन्कोलॉजी – 26 सीटें

  • न्यूरोसर्जरी – 21 सीटें

  • कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) – 29 सीटें


हाइलाइट्स इस प्रकार हैं-


कुल बढ़ी हुई डीएनबी सीटें: 983


जनरल मेडिसिन (+283 सीटें) और जनरल सर्जरी (+140 सीटें) में शानदार बढ़ोतरी.


बाल चिकित्सा (+112 सीटें), एनेस्थीसिया (+113 सीटें), और रेस्पिरेटरी मेडिसिन (+81 सीटें).


नीट पीजी कैंडिडेट क्या उम्मीद कर सकते हैं?


नीट पीजी उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि फाइनल रिवीजन आधिकारिक मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की वेबसाइट पर पोस्ट किए जाएंगे; ओवरऑल सीट मैट्रिक्स अभी भी परिवर्तन के अधीन है.


यह सलाह दी जाती है कि अभ्यर्थी अपडेट रहें तथा सीट अलॉटमेंट और काउंसलिंग के डेवलपमेंट पर आधिकारिक बयानों पर सावधानीपूर्वक नजर रखें.


एनबीईएमएस डिप्लोमा और डीएनबी कोर्सेज में सीट की उपलब्धता बढ़ने के कारण 2024 एआईक्यू काउंसलिंग राउंड में संभवतः कम कंपटीशन होगा, जिससे देश भर के उम्मीदवारों को ज्यादा ऑप्शन मिल सकते हैं.


पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल स्टूडेंट के इच्छुक छात्रों को इस साल की AIQ राउंड 1 काउंसलिंग में कंपटीशन और मौके के संयोजन की उम्मीद करनी चाहिए.


एनबीईएमएस डिप्लोमा और डीएनबी प्रोग्राम में सीटों में बढ़ोतरी एक स्वागत योग्य सुधार है, जिससे जरूरी मेडिकल फील्ड में एक्सपर्टीज के लिए ऑप्शन का विस्तार हो सकता है, हालांकि एमडी/एमएस कोर्सेज के लिए अनुमानित कटऑफ रैंक से कैंडिडेट्स को यह अंदाजा हो जाता है कि उन्हें क्या उम्मीद करनी चाहिए.


CMS Lucknow: यूपी के इस शहर में है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, जानिए कितनी है फीस


कौन सी इंजीनियरिंग डिग्री करने के बाद सबसे ज्यादा हैं नौकरी के मौके, रिपोर्ट में हुआ खुलासा