GK Quiz: एक ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल तीनों बन जाए?
Advertisement
trendingNow12502955

GK Quiz: एक ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल तीनों बन जाए?

GK Quiz: आज के समय में आपकी जीके पर अच्छी पकड़ होनी बहुत जरूरी है. किताबें, न्यूज पेपर पढ़कर और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहकर जनरल नॉलेज प्राप्त किया जाता है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़ी एक क्विज लेकर आए हैं. 

 

GK Quiz: एक ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल तीनों बन जाए?

GK Quiz In Hindi: चाहे एग्जाम स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा देना हो या इंटरव्यू. इन सभी में भी जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि इससे आपमें आत्मविश्वास आता है और आपको सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं...

सवाल - यह पूरी दुनिया में जाता है, लेकिन हमेशा एक कोने में ही पड़ा रहता है, वह क्या है?
जवाब - एक मोहर (स्टाम्प)

सवाल - क्या टूटता है और कभी नहीं गिरता और क्या गिरता है और कभी नहीं टूटता?
जवाब - दिन टूट जाता है और रात हो जाती है.

GK Quiz: काला हण्डा, उजला भात, ले लो भाई हाथों-हाथ, होते हैं इसके ऊंचे दाम, अब तो बता दो नाम?

सवाल - हम किस पर बैठते हैं और किसके ऊपर सो जाते हैं?
जवाब - हम कुर्सी पर बैठते हैं और बिस्तर पर सोते हैं.

सवाल - दक्षिण अफ्रीका कौन-कौन से बड़े पांच जानवरों का घर है? 
जवाब - दक्षिण अफ्रीका बड़े पांच जानवरों का घर है, जिसमें शेर, हाथी, गैंडा, तेंदुआ और भैंस शामिल हैं. 

सवाल - एक ऐसा देश है, जो एक महाद्वीप भी है?
जवाब - ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसा देश है, जो एक महाद्वीप भी है. 

GK Quiz: ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं?

सवाल - ऐसा क्या है जिसके सिर, पूंछ तो है, लेकिन शरीर नहीं है?
जवाब - एक सिक्का

सवाल - एक नाव पर तीन आदमी सवार हैं. नाव डूब जाती है, लेकिन केवल दो लोगों के बाल भीगते हैं, आखिर क्यों?
जवाब - दरअसल, दरअसल, डूबने वाला तीसरा आदमी गंजा था. 

सवाल - एक ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल तीनों बन जाए?
जवाब - गुलाब जामुन

GK Quiz: वह क्या है, जिसके आते ही आप लाल हो जाते हैं और जाते ही शांत हो जाते हैं?

Trending news