Quiz: वो कौन सी चीज है, जो सुबह हरी, दोपहर में काली, शाम को नीली तो रात में सफेद दिखती है?
Advertisement
trendingNow12385844

Quiz: वो कौन सी चीज है, जो सुबह हरी, दोपहर में काली, शाम को नीली तो रात में सफेद दिखती है?

GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.

Quiz: वो कौन सी चीज है, जो सुबह हरी, दोपहर में काली, शाम को नीली तो रात में सफेद दिखती है?

Trending GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.

सवाल 1 - क्या आप जानते हैं कि आखिर रवीन्द्रनाथ टैगोर को नाइटहुड (Knighthood) का टाइटल किसने दिया था?
जवाब 1 - दरअसल, रवीन्द्रनाथ टैगोर को नाइटहुड का टाइटल जॉर्ज पंचम (George V) ने दिया था. 

सवाल 2 - बताएं आखिर भारत के 50वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) कौन हैं?
जवाब 2 - बता दें कि भारत के 50वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया धनंजय वाई. चंद्रचूड़ (Dhananjaya Y. Chandrachud) हैं, जो वर्तमाम में भी भारत के CJI हैं.  

सवाल 3 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर किस शहर में मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी? 
जवाब 3 - दरअसल, बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Dhaka) में मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी. 

सवाल 4 - बताएं भारतीय संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों (Fundamental Rights) को किस देश के संविधान से लिया गया है?
जवाब 4 - बता दें कि भारतीय संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों को अमेरिका के संविधान (American Constitution) से लिया गया है. 

सवाल 5 - भारत के किस राज्य में एंग्लो-इंडियन लोगों की आबादी सबसे ज्यादा है?
जवाब 5 - दरअसल, पश्चिम बंगाल में एंग्लो-इंडियन लोगों की आबादी सबसे ज्यादा है. 

सवाल 6 - बताएं वो कौन सी चीज है, जो सुबह हरी, दोपहर में काली, शाम को नीली तो रात में सफेद दिखती है?
जवाब 6 - दरअसल, शैवाल (Algae) वो चीज है, जो सुबह हरा, दोपहर में काला, शाम को नीला तो रात में सफेद दिखता है.

Trending news