Rajasthan Class 8th, 5th Result (OUT): राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं का रिजल्ट जारी, ये रही वेबसाइट्स की लिस्ट
Advertisement
trendingNow12270229

Rajasthan Class 8th, 5th Result (OUT): राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं का रिजल्ट जारी, ये रही वेबसाइट्स की लिस्ट

8th, 5th Class Result 2024 Rajasthan: कक्षा 8 के लिए परीक्षाएं 28 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गईं. rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajsaladarpan .nic.in, rajresults.nic.in अपने स्कोर चेक करने और डाउनलोड करने के लिए आसान स्टेप फॉलो करें.

Rajasthan Class 8th, 5th Result (OUT): राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं का रिजल्ट जारी, ये रही वेबसाइट्स की लिस्ट

rajshaladarpan.nic,in 8th, 5th Board Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने आज 30 मई 2024 को आरबीएसई कक्षा 5 और 8 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 की परीक्षाएं 28 मार्च से 4 अप्रैल तक दोपहर 2 से 4:30 बजे के बीच आयोजित की गईं.

अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोटिस में, आरबीएसई ने सूचित किया था कि रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक परिणाम पोर्टल पर दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड कक्षा 5 और 8 की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट-होस्टिंग पोर्टल पर अपने स्कोर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

List of official websites (आधिकारिक वेबसाइट्स की लिस्ट)

  • rajeduboard.rajasthan.gov.in

  • rajshaladarpan.nic.in

  • rajresults.nic.in

डिजिलॉकर के जरिए कैसे देखें राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं का रिजल्ट

  • डिजिलॉकर ऐप खोलें.

  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें.

  • राजस्थान 5वीं 8वीं रिजल्ट पर क्लिक करें.

  • रोल नंबर और अन्य विवरण का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • 5वीं 8वीं की मार्कशीट आपके सामने होगी.

  • मार्कशीट डाउनलोड कर लें.

RBSE Rajasthan Board 5th 8th Result 2024: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट ऑनलाइन कैसे करें चेक, ये रहे स्टेप

  • रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • अब होमपेज पर 'रिजल्ट 2024' नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.

  • आपको एक नए टैब पर जाना होगा.

  • यहां आपको दिए गए फील्ड में जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.

  • आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

Rajasthan 5th 8th Result 2024: किस ग्रेड का क्या मतलब है?
 
A+ 91 से 100 अंक
A 76 से 90 अंक
61 से 75 अंक
C 41 से 60 अंक
D 0 से 40 अंक
E फेल

Class 5 Result 2024 RBSE: कहां मिलेगी मार्कशीट?
5वीं क्लास का रिजल्ट 2024 स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि आपको किस सब्जेक्ट में कितने नंबर मिले, इसकी जानकारी ऑनलाइन Raj Shaladarpan से मिल जाएगी, लेकिन मार्कशीट की ओरिजिनल कॉपी स्कूल से मिलेगी.

TAGS

Trending news