Sainik School Vacancy 2024: सैनिक स्कूल में टीचर और क्लर्क समते इन पदों पर निकली भर्ती, ये रहा पूरा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12326657

Sainik School Vacancy 2024: सैनिक स्कूल में टीचर और क्लर्क समते इन पदों पर निकली भर्ती, ये रहा पूरा प्रोसेस

Sainik School Recruitment Teacher LDC: आप सैनिक स्कूल गोलपाड़ा भर्ती अभियान से संबंधित पात्रता, आयु सीमा, आवेदन और चयन प्रक्रिया, सैलरी और अन्य डिटेल समेत सभी डिटेल यहां देख सकते हैं.

Sainik School Vacancy 2024: सैनिक स्कूल में टीचर और क्लर्क समते इन पदों पर निकली भर्ती, ये रहा पूरा प्रोसेस

Sainik School Goalpara Recruitment 2024: सैनिक स्कूल गोलपारा (एसएसजी), असम ने रोजगार समाचार जुलाई (06-12) 2024 में अलग अलग टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. भर्ती अभियान के तहत, एसएसजी अलग अलग पीजीटी, टीजीटी, कंप्यूटर टीचर/ ट्रेनर, एलडीसी, मेस मैनेजर, वार्ड बॉय और अन्य के लिए भर्ती करने के लिए तैयार है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 जुलाई 2024 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा, प्रदर्शन/स्किल टेस्ट और इंटरव्यू/ प्रोफिशिएंसी टेस्ट और स्किल टेस्ट समेत पदवार प्रक्रियाओं के आधार पर किया जाएगा. आप सेलेक्शन प्रोसेस के अलग अलग स्टेप के माध्यम से पदों के डिटेल के लिए नोटिफिकेशन लिंक चेक कर सकते हैं.

आप सैनिक स्कूल गोलपाड़ा भर्ती अभियान से संबंधित पात्रता, आयु सीमा, आवेदन और चयन प्रक्रिया, सैलरी और अन्य डिटेल समेत सभी डिटेल यहां देख सकते हैं.
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://sainikschoolgoalpara.org/wp-content/uploads/2024/06/Advt_Adm_Aca... है. 

Steps to Apply for the Sainik School Goalpara Posts

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन तय फॉर्मेट में लेटेस्ट पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ भेज सकते हैं जिसमें पूरा पता और ईमेल और कॉन्टेक्ट नंबर (जरूरी) के साथ बायोडेटा लिखा हो.
मार्कशीट की अटेस्टेड कॉपी, अन्य टेस्टिमोनियल्स और एग्जाम फीस के डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई, 2024 है.

What is Selection Process for Sainik School Goalpara 2024
इन पदों के लिए सेलेक्शन लिखित परीक्षा, डेमोस्ट्रेशन/ स्किल टेस्ट और इंटरव्यू/ प्रोफिशिएंसी टेस्ट और स्किल टेस्ट समेत पदवार प्रक्रियाओं के आधार पर किया जाएगा. संबंधित संगठन द्वारा अपनाई गई पोस्ट वाइज सेलेक्शन प्रोसेस यहां चेक कर सकते हैं.

पीजीटी (गणित), टीजीटी (अंग्रेजी), कंप्यूटर शिक्षक / प्रशिक्षक, बैंड मास्टर, क्राफ्ट और वर्कशॉप प्रशिक्षक, लैब सहायक, पीईएम / पीटीआई सह मैट्रन (महिला), मेस मैनेजर लिखित परीक्षा, डेमोस्ट्रेशन/ स्किल टेस्ट और इंटरव्यू
एलडीसी/मैट्रन/वार्ड बॉय  लिखित परीक्षा, स्किल/ प्रोफिशिएंसी टेस्ट
हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर स्किल टेस्ट/ इंटरव्यू

Trending news