Study Abroad: कैसे मिलता है स्टूडेंट वीजा? पढ़ाई के लिए जाना चाहते हैं विदेश, करनी होती हैं ये तैयारियां
Advertisement
trendingNow12245745

Study Abroad: कैसे मिलता है स्टूडेंट वीजा? पढ़ाई के लिए जाना चाहते हैं विदेश, करनी होती हैं ये तैयारियां

Study In Abroad: विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखा है तो इसे पूरा करने के लिए पहले से तैयारियां करनी पड़ती है. विदेश जाने के लिए स्टूडेंट वीजा समेत और कई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है. यहां जानिए उन तैयारियों के बारे में...

Study Abroad: कैसे मिलता है स्टूडेंट वीजा? पढ़ाई के लिए जाना चाहते हैं विदेश, करनी होती हैं ये तैयारियां

Study In Abroad: विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना बहुत से युवा देखते हैं. हालांकि, यह इतना आसान नहीं होता कि बस आपने सोचा और सपना हकीकत बन गया.  विदेश जाकर पढ़ाई करने के लिए पहले से कई तरह की तैयारियां करना पड़ती हैं. अगर आप भी ऐसी योजना बना रहे हैं तो यहां दी गई जरूरी बातों को आपको अच्छे से समझ लेना चाहिए...

स्टूडेंट वीजा 
स्टूडेंट वीजा विदेश पढ़ने जाने वाले युवाओं के लिए सबसे अहम दस्तावेज है. विदेश में हायर एजुकेशन हासिल करने का सपना साकार करने के लिए जाने वालों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है. यह एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट है, जिसमें छात्र के पासपोर्ट पर मुहर लगाकर कानूनी रूप से विदेश में प्रवेश करने की परमिशन मिलती है. विभिन्न देशों में वीजा के लिए अलग-अलग जरूरतें और शर्तें होती हैं. ऐसे में सबसे पहले आपको संबंधित देश की एंबेसी वेबसाइट से आवेदन प्रक्रिया की जानकारी हासिल करना चाहिए. स्टूडेंट वीजा के लिए कोर्स की समय-सीमा को देखते हुए और आगे की हड़बड़ी से बचने के लिए एक सुनियोजित योजना बनाकर आप समय पर आसानी से वीजा हासिल कर सकते हैं.

अल्पकालिक या दीर्घकालिक छात्र वीजा
स्टूडेंट वीजा विभिन्न देशों के लिए कोर्स की ड्यूरेशन के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं. इन्हें दो कैटेगरी में विभाजित किया गया है. पहला है अल्पकालिक वीजा, जो किसी शॉर्ट-टर्म कोर्स या डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स के लिए मिलता है, जो 3 से लेकर 11 महीने तक वैलिड रहता है. इसमें इंटर्नशिप और 6 महीने के शॉर्ट-टर्म सर्टिफिकेशन प्रोग्राम शामिल हो सकते हैं. वहीं, दूसरा है  दीर्घकालिक वीजा जो अलग-अलग डिग्री कोर्सेज के लिए मिलता है. किसी छात्र को अधिकतम पांच साल के लिए दीर्घकालिक वीजा मिलता है. हालांकि, कुछ देशों में कोर्स की अवधि के साथ-साथ कोर्स के आधार पर छात्र वीजा को दिया जाता है, इसमें यूजी, पीजी या डॉक्टरेट, बिजनेस कोर्स आदि हो सकते हैं. 

लैंग्वेज टेस्ट
ज्यादातर स्टूडेंट्स अंग्रेजी भाषी देशों में पढ़ाई करने का  प्लान करते हैं. वहां, स्टूडेंट्स को इंग्लिश में लिखित और मौखिक संवाद के लिए सर्टिफिकेट देना जरूरी होता है. इसके लिए आपको टीओईएफएल, आईईएलटीएस या पीटीई जैसे टेस्ट देना होता है. इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर आपको सर्टिफिकेट किया जाता है.

वीजा के लिए ऐसे करें अप्लाई
छात्र वीजा की आवेदन प्रक्रिया के लिए आपके विश्वविद्यालय की ओर से आपको स्वीकृति पत्र मिलना चाहिए.
इसके बाद आप इसके लिए वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर सकते हैं.
छात्र वीजा के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत अपनी एक प्रोफाइल बनाकर आप अप्लाई कर सकते हैं.
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में भरे हुए फॉर्म को संबंधित कार्यालय में जमा करना होता है.
आपने जिस भी देश में वीजा के लिए अप्लाई किया है, उसके मुताबिक तय शुल्क का भी भुगतान करना होता है. 

Trending news