Top 10 Most Demanding Courses in 2024: अगर आप भविष्य में एक बेहतरीन जॉब हासिल कर करोड़ों में सैलरी कमाना चाहते हैं, तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि वर्तमान में वो कौन से कोर्स हैं, जो आपके करोड़ों कमाने से सपने को पूरा करेंगे.
Trending Photos
Top 10 Most Demanding Courses in 2024: इस साल के खत्म होने से पहले हम आपको कुछ ऐसे कोर्स को बारे में बताएंगे, जो भारत और साथ ही पूरे विश्वभर में इस साल सबसे ज्यादा डिमांड में रहे. साथ ही बदलते ट्रेंड को देखें, तो उम्मीद है कि आगे भी ये कोर्स लंबे समय तक डिमांड में रहने वाले हैं. इसलिए अगर आप आज भी इन फील्ड में अपना करियर बना लेते हैं, तो यकीनन आप आने वाले समय में लाखों-करोड़ों की सैलरी वाली जॉब आसानी से पा सकेंगे. आइये जानें कौन से हैं वो कोर्स, जो साल 2024 में सबसे ज्यादा डिमांड में रहे हैं.
1. डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स (Data Science and Analytics)
डेटा-संचालित निर्णय लेने के बढ़ते महत्व के साथ, डेटा एनालिसिस, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस में कुशल पेशेवरों की मांग बढ़ रही है, इसलिए डेटा साइंस और एनालिटिक्स का कोर्स इस साल काफी डिमांड में रहा.
2. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (Artificial Intelligence and Machine Learning)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग तकनीकी प्रगति में सबसे आगे बनी हुई है, जिससे नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, कंप्यूटर विजन और एआई डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में पेशेवरों की काफी जरूरत हैं, इसलिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग कोर्स इस साल काफी डिमांड में रहा और आगे भी इस कोर्स की डिमांड काफी रहेगी.
3. साइबर सिक्योरिटी (Cybersecurity)
जैसे-जैसे साइबर अटैक की फ्रिक्वेंसी और कॉम्प्लेक्सिटी बढ़ती है, संवेदनशील जानकारी और डिजिटल संपत्तियों की सुरक्षा के लिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की मांग भी बढ़ रही है.
4. हेल्थकेयर एंड पब्लिक हेल्थ (Healthcare and Public Health)
वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों पर चल रहे फोकस के कारण हेल्थकेयर मैनेजमेंट, पब्लिक हेल्थ और मेडिकल टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्स की भी इस साल काफी डिमांड रही और इसकी डिमांड आने वाले वर्षों में भी रहने वाली है.
5. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एंड प्रोग्रामिंग (Software Development and Programming)
टेक्नोलॉजी सेक्टर की लगातार वृद्धि के साथ, स्किल्ड सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और प्रोग्रामर की लगातार मांग बनी हुई है. इसलिए छात्रों ने इस कोर्स को काफी पसंद किया है.
6. एनवायरमेंटल साइंस एंड सस्टेनेबिलिटी (Environmental Science and Sustainability)
पर्यावरण मुद्दों के बारे में बढ़ती जागरूकता के कारण एनवायरमेंटल साइंस, सस्टेनेबल डेवलपमेंट और रिन्यूएबल एनर्जी में स्किल्ड प्रोफेशनल की मांग काफी बढ़ गई है. इसलिए इस साल छात्रों ने इस कोर्स में जमकर एडमिशन लिया है.
7. बिजनेस एनालिटिक्स एंड बिग डेटा (Business Analytics and Big Data)
ऑर्गेनाइजेशन ऐसे प्रोफेशनल्स की तलाश कर रहे हैं, जो इन्फॉर्मड बिजनेस डिसिजन लेने के लिए बड़े डेटासेट का एनालिसिस कर सकें. इसी कारण से बिजनेस एनालिटिक्स एंड बिग डेटा कोर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है और लोग इस कोर्स को काफी पसंद कर रहे हैं.
8. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
जैसे-जैसे बिजनेस ऑनलाइन होते जा रहे हैं, डिजिटल स्पेस में प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स की आवश्यक बढ़ती जा रही है. इसलिए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में छात्रों के एडमिशन की संख्या में भी काफी उछाल आया है.
9. रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन (Robotics and Automation)
रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन में प्रगति के साथ, रोबोटिक सिस्टम को डिजाइन करने, प्रोग्रामिंग करने और बनाए रखने में कुशल पेशेवरों की मांग काफी बढ़ी है और इस फील्ड में बढ़ती मांग को देखते हुए दुनियाभर में रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन के कोर्स में लोगों ने काफी एडमिशन लिए हैं.
10. आर्टिफिशियल रियलिटी एंड वर्चुअल रियलिटी (Artificial Reality and Virtual Reality)
गेमिंग इंडस्ट्री, साथ ही शिक्षा, हेल्थकेयर और बिजनेस में एप्लिकेशन्स ने एआर और वीआर में विशेषज्ञता वाले पेशेवरों की मांग को जन्म दिया है. यही कारण है कि पिछले कुछ समय से इस फील्ड से जुड़े कोर्स की मांग भी दुनियाभर में काफी बढ़ गई है.