UP Govt Scholarship Program: उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग ने सेशन 2024-25 के लिए प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. छात्रों को उनके पाठ्यक्रम के अनुसार स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.
Trending Photos
UP Govt Scholarship Program for School Students: उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में इनरोल छात्रों को बिना किसी आर्थिक चिंता के अपनी पढ़ाई जारी रखने का एक नया और बेहतरीन अवसर मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कॉलरशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग ने सेशन 2024-25 के लिए प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. रजिस्ट्रेशन, एलिजिबिलिटी के अनुसार और आखिरी तारीख से पहले करना है. छात्रों को उनके पाठ्यक्रम के अनुसार स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जा सकते हैं. ध्यान रहे कि छात्र का इनरोलमेंट राज्य के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या स्कूल में होना चाहिए.
ऑनलाइन आवेदन पूरा करने के बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट और रजिस्ट्रेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी निर्धारित अवधि के भीतर संबंधित संस्थान को भेजनी होगी. हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 5 जनवरी 2025 है. अगर छात्र आवेदन करते समय भूल से कोई गलती कर देते हैं तो वे 29 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक सुधार कर सकेंगे.
जिला पिछड़ा वर्ग समाज कल्याण अधिकारी चेतन सिंह के अनुसार ओबीसी दसवीं स्कॉलरशिप (कक्षा 11 व 12 को छोड़कर) के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इसके लिए आखिरी तारीख 20 नवंबर 2024 है.
यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए छात्रों को ये डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे:
आधार/पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पिछले साल की मार्कशीट, फीस रसीद, बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी, जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो), पासपोर्ट साइज फोटो, इनरोलमेंट नंबर व अन्य. अगर वे इन डॉक्यूमेंट्स में से कोई भी लाने में विफल रहते हैं, तो उनके आवेदन अस्वीकार होने का खतरा है.