UPSC CMS परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Advertisement
trendingNow12514776

UPSC CMS परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UPSC CMS Exam 2024 Result: आधिकारिक नोटिस के अनुसार, UPSC CMS फाइनल रिजल्ट14 जुलाई को आयोजित लिखित परीक्षा (भाग 1) और सितंबर से नवंबर 2024 के बीच आयोजित पर्सनेलिटी टेस्ट (भाग 2) के परिणामों के आधार पर तैयार किए गए हैं.

UPSC CMS परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UPSC CMS Exam 2024 Final Result Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कम्बाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा (CMS), 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर UPSC CMS फाइनल रिजल्ट 2024 देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, UPSC CMS फाइनल रिजल्ट14 जुलाई को आयोजित लिखित परीक्षा (भाग 1) और सितंबर से नवंबर 2024 के बीच आयोजित पर्सनेलिटी टेस्ट (भाग 2) के परिणामों के आधार पर तैयार किए गए हैं.

UPSC CMS Exam 2024 Final Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट

उम्मीदवार यहां दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करके या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं.

स्टेप 1: UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर, UPSC CMS फाइनल रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: एक नई PDF फाइल खुलेगी. इसे डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर चेक करें.

स्टेप 4: भविष्य के लिए आप इसके प्रिंटआउट ले लें.

Direct Link: UPSC CMS Final Result 2024

कैटेगरी I के लिए कुल 165 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है और कैटेगरी II के लिए 600 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. 304 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम (Provisional) है.

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, "उपर्युक्त सेवाओं/पदों पर नियुक्तियां उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार की जाएंगी और उम्मीदवारों द्वारा सभी निर्धारित एलिजिबिलिटी शर्तों को पूरा करने और सभी पूर्व-नियुक्ति औपचारिकताओं/सत्यापनों को संतोषजनक ढंग से पूरा करने के अधीन होंगी. सेवाओं/पदों के लिए उम्मीदवारों का अलॉटमेंट प्राप्त रैंक और सेवाओं/पदों के लिए उनकी प्रेफरेंस के अनुसार किया जाएगा."

UPSC CMS फाइनल रिजल्ट मार्कशीट रिजल्ट के पब्लिश होने के 15 दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होने की उम्मीद है.

Trending news