सोशल मीडिया से दूरी, इंग्लिश न्यूज पेपर पर भरोसा, जंगल और प्रकृति से झुकाव ने Vasanthi Peddireddy में जगाई IFS बनने की ललक
Advertisement
trendingNow12385393

सोशल मीडिया से दूरी, इंग्लिश न्यूज पेपर पर भरोसा, जंगल और प्रकृति से झुकाव ने Vasanthi Peddireddy में जगाई IFS बनने की ललक

IFS Success Story: भारतीय वन सेवा के लिए चयनित होना आसान बात नहीं है. यूपीएससी आईएफएस परीक्षा में वसंती पेड्डीरेड्डी ने न केवल सफलता हासिल की, बल्कि आल इंडिया 50वीं रैंक हासिल की थी. पढ़िए उनकी सक्सेस स्टोरी...

सोशल मीडिया से दूरी, इंग्लिश न्यूज पेपर पर भरोसा, जंगल और प्रकृति से झुकाव ने Vasanthi Peddireddy में जगाई IFS बनने की ललक

IFS Vasanthi Peddireddy: ज्यादा युवाओं को लगता है कि आप जिस चीज में दिलचस्पी रखते हैं, उसमें एक बेहतर करियर नहीं बना सकते हैं. इसी सोच के कारण बहुत से लोग मन मानकर ऐसी फील्ड में पढ़ाई और नौकरी करते हैं, जिसमें उन्हें दिलचस्पी नहीं होती. वहीं, आज हम आपके लिए जिस ऑफिसर की सक्सेस स्टोरी लेकर आए, वह इस बात की मिसाल है कि जिस चीज से आप प्यार करते हैं, उसे अपने करियर का हिस्सा बना सकते हैं. यूपीएससी भारतीय वन सेवा परीक्षा 2023 में वसंती पेद्दीरेड्डी ने ऑल इंडिया रैंक 50 हासिल की थी. यहां पढ़िए उनकी सफलता की कहानी...

हैदराबाद यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई 
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में वसंती ने बताया था कि उन्होंने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में जाने का फैसला उस समय लिया था, जब उन्हें अपने एक दोस्त से इसके बारे में जानकारी मिली थी. वसंती के दोस्तों ने ही उन्हें इस सर्विस और जॉब प्रोफाइल के बारे में पूरी डिटेल दी थी, जिसके बाद उन्होंने इसी में करियर बनाने का सोचा. 

भैसें चराने वाला भी बन सकता है IAS... जहां बेटियों को नहीं थी पढ़ने की आजादी वहां की वनमती ने क्रैक कर लिया UPSC 

दरअसल, वसंती बचपन से ही जंगल और प्रकृति प्रेमी रही हैं औऱ की अपेक्षा उनका झुकाव इस तरफ कुछ ज्यादा ही रहा है. ऐसे में वसंती ने सोचा कि अपने झुकाव को करियर बनाने का एक शानदार अवसर हो सकता है, जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान IFS पर ज्यादा फोकस किया. 

हेल्थकेयर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट की पढ़ाई
पेड्डीरेड्डी ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी से हेल्थकेयर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट से एमबीए किया है. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में सफलता हासिल की है. वसंती ने अपनी तैयारी के दौरान सोशल मीडिया का उपयोग कम कर दिया था. 

ऐसे की यूपीएससी की तैयारी 
वसंती ने परीक्षा की तैयारी को लेकर बताया था, "शुरुआत में मुझे पेपर और फिर दूसरे विषयों को पढ़ने और समझने में बहुत समय लगा. एक बार जब मैंने सिलेबस और किताबों को समझा और उनके बारे में जान लिया, तो मैं उस ज्ञान पर भरोसा करती हूं, टेस्ट सीरिज पर काम करती हूं और परीक्षा हॉल में आत्मविश्वास से उनका प्रतिनिधित्व करती हूं. मेरे दोस्तों ने मेरा बहुत सपोर्ट किया, क्योंकि उन्होंने यूपीएससी सीएसई पास कर लिया."

वसंती ने अपने दोनों ऑप्शनल सबजेक्ट्स के लिए टेस्ट सीरीज़ का विकल्प चुना. इसके बाद दोस्तों से अपने जवाबों का आंकलन करने में बहुत मदद ली. सेल्फ-नोट्स बनाकर परीक्षा की तैयारी की. इसके साथ ही इंग्लिश न्यूज पेपरों पर भरोसा किया और सभी मौजूदा घटनाओं को जानने के लिए टेलीग्राम पर भी उन्हें फॉलो किया. जब परीक्षाएं नजदीक होती थीं, तब केवल एग्जाम ओरिएंटेड आर्टिकल ही पढ़ें. इसके अलावा कुछ एग्रीकल्चर मैग्जीन और पेपर्स की भी मदद ली थी. 
 
सक्सेस मंत्रा
अपनी सफलता का मंत्र साझा करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी है आपकी आत्मविश्वासी होना. इसके साथ ही दूसरों को देखकर कभी भी निराश नहीं होना चाहिए. परीक्षा के दौरान कई बार ऐसा होता है खराब परफॉर्मेंस के कारण गलत विचार आते हैं, लेकिन ऐसे समय में शांत रहकर तैयारी पर फोकस करना चाहिए. 

Trending news