Highest Salaries In The World: दुनिया के इन 10 देशों में मिलती है कर्मचारियों को सबसे ज्यादा सैलरी
Advertisement
trendingNow11756300

Highest Salaries In The World: दुनिया के इन 10 देशों में मिलती है कर्मचारियों को सबसे ज्यादा सैलरी

Highest Salary: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लक्समबर्ग है जिसमें लोगों की एवरेज सैलरी 5015 डॉलर है. तीसरे नंबर पर सिंगापुर है. सिंगापुर में लोगों की एवरेज सैलरी 4989 डॉलर है. 

Highest Salaries In The World: दुनिया के इन 10 देशों में मिलती है कर्मचारियों को सबसे ज्यादा सैलरी

Highest Salary Countries: सब अच्छी पढ़ाई इसलिए करते हैं ताकि आगे चलकर उनका करियर सुरक्षित रहे. उन्हें भविष्य में आसानी से नौकरी मिल जाए. इसके लिए उन्हें ज्यादा सर्च न करनी पड़े. आज हम आपको दुनिया के उन 10 देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां नौकरी करने वाले लोगों को और देशों की तुलना में ज्यादा सैलरी मिलती है. 

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सबसे ज्यादा औसत सैलरी वाले देशों की एक लिस्ट जारी की है.  इस लिस्ट में स्विट्जरलैंड, लक्समबर्ग, सिंगापुर, अमेरिका, आइसलैंड, कतर, डेनमार्क, यूएई, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने अपनी जगह बनाई है. सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में टॉप पर यूरोप का स्विट्जरलैंड देश है. यहां लोगों की औसतन नेट सैलरी 6,096 डॉलर है.

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लक्समबर्ग है जिसमें लोगों की एवरेज सैलरी 5015 डॉलर है. तीसरे नंबर पर सिंगापुर है. सिंगापुर में लोगों की एवरेज सैलरी 4989 डॉलर है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सुपरपावर अमेरिका है. यहां लोगों की औसत सैलरी 4245 डॉलर है. लिस्ट में पांचवां नंबर आइसलैंड का है. यहां औसत सैलरी 4007 डॉलर है. छठे नंबर का सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला देश करत है. यहां की एवरेज सैलरी करीब 3982 डॉलर है. लिस्ट में सातवें नंबर पर डेनमार्क है यहां की औसत सैलरी 3538 डॉलर है.

दुनिया में इन 10 देशों के कर्मचारियों को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
1. स्विट्जरलैंड - 6,096 डॉलर
2. लक्समबर्ग - 5,015 डॉलर
3. सिंगापुर - 4,989 डॉलर
4. अमेरिका - 4,245 डॉलर
5. आइसलैंड - 4,007 डॉलर
6. कतर - 3,982 डॉलर
7. डेनमार्क - 3,538 डॉलर
8. यूएई - 3,498 डॉलर
9. नीदरलैंड - 3,494 डॉलर
10.ऑस्ट्रेलिया - 3,391 डॉलर

Trending news