General Knowledge Quiz: जनरल नॉलेज की बात जब आती है तो उसके लिए हमें अलग अलग सोर्सेज को अपनाना पड़ता है क्योंकि किसी एक सोर्स से जीके अच्छी होना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
Trending Photos
Gk Questions And Answer: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.
सवाल 1 - कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
जवाब 1 - कबूतर खुद को शीशे में पहचान सकता है.
सवाल 2 - पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 2 - पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.
सवाल 3 - दुनिया के किस देश में यूट्यूब बैन है?
जवाब 3 - दुनिया में चीन में यूट्यूब बैन है.
सवाल 4 - भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 4 - भारत का प्रवेश द्वार मुंबई को कहा जाता है.
सवाल 5 - यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है?
जवाब 5 - उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.
सवाल 7 - किस फल के बीज में जहर पाया जाता है?
जवाब 7 - सेब के बीज में जहर पाया जाता है.
सवाल 8 - किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब 8 - समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है.
सवाल 9 - किस देश के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?
जवाब 9 - मेक्सिको के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?
सवाल 10 - किस देश में एक भी ट्रेन नहीं चलती है?
जवाब 10 - सीलैंड और भूटान समेत कई ऐसे देश हैं जहां एक भी ट्रेन नहीं चलती है.