खुद को समझते हैं बेहद अक्लमंद, तो इन सवालों के दीजिए जवाब
Advertisement
trendingNow11939506

खुद को समझते हैं बेहद अक्लमंद, तो इन सवालों के दीजिए जवाब

GK Quiz: यहां हम आपके लिए जीके क्विज से जुड़े सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. हो सकता है आप में से बहुत से लोग इन मजेदार सवालों के जवाब जानते होंगे, लेकिन अगर नहीं जानते तो आपकी नॉलेज बढ़ जाएगी.

खुद को समझते हैं बेहद अक्लमंद, तो इन सवालों के दीजिए जवाब

GK Trending Quiz: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी या नौकरी के लिए इंटरव्यू की बात आए और जनरल नॉलेज न पूछा जाए, ऐसा होना नामुमकिन सा है. आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं जो आपकी जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में काम आ सकते हैं. जनरल नॉलेज या करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. ऐसे में आपकी जनरल नॉलेज पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. 

सवाल- किस देश में आज भी नहीं बना है एक भी एयरपोर्ट?
जवाब- दुनिया का सबसे छोटा देश कहलाने वाले वेटिकन सिटी में एक भी एयरपोर्ट नहीं है.

सवाल- भारत में कौन-सी नदी दो राज्यों की लाइफलाइन है?
जवाब- सिक्किम की सबसे बड़ी नदी तीस्ता, जो सिक्किम और पश्चिम बंगाल को समृद्ध बनाती हैं, इसलिए इसे इन दोनों राज्यों का लाइफलाइन भी कहा जाता है. 

सवाल- किस नदी को लंदन की गंगा नदी कहा जाता है?
जवाब- वहां बहने वाली टेम्स नदी लंदन की गंगा कहलाती है.

सवाल  - टेलिस्कोप का आविष्कार किसने किया था?
जवाब  - इटली के वैज्ञानिक गैलीलियो गैलिली

सवाल- लाल किला बनने में कितना समय लगा था?
जवाब- मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा 1638 ईसवी में मुगल शैली के अनुसार इसका बनवाने की शुरुआत की थी. भारत के इस भव्य लाल किले का निर्माण काम 1648 ईसवी तक करीब 10 साल तक चला

सवाल- वो कौन सा शहर है जो कि तीन भाषाओं से मिलकर बना है?
जवाब- अहमदाबाद, जिसमें 'अहम' शब्द संस्कृत का, 'दा' शब्द अंग्रेजी और 'बाद' शब्द हिन्दी का है.

सवाल - रात भर भिगोकर रखी अदरक का पानी पीने से क्या होता है?
जवाब - पाचन तंत्र मजबूत होगा और इसके जुड़ी कई समस्याएं भी दूर होती हैं. 

सवाल  - जिसे हम निगल लेते हैं, अगर वो हमें निगले तो मर जाएंगे?
जवाब  - पानी, जो किसी भी प्राणी को निगले तो वो मर जाते हैं.

Trending news