GK Trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. हम यहां आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बता रहे हैं जो ब्लेड की धार पर भी आसानी से चल सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है ?
जवाब 1 - नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी चिली में पाई जाती है.


सवाल 2 - ऐसा कौन सा जीव है जो अंधेरे में भी देख सकता है?
जवाब 2 - उल्लू ऐसा जीव है जिसको रात में भी दिखाई देता है.


सवाल 3 - ऐसा कौन सा जीव है जिसके कान नहीं होते हैं?
जवाब 3 - सांप एक ऐसा जीव है, जिसके कान नहीं होते हैं.


सवाल 4 - ऐसा कौन सा जीव है जो ब्लेड की धार पर भी चल सकता है ?
जवाब 4 - घोंघा बिना घायल हुए ब्लेड की धार पर भी चल सकता है.


यह भी पढ़ें: GK Quiz: आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?


सवाल 5 - कौन सा जानवर है जो सुन नहीं सकता?
जवाब 5 - चींटियों के कान नहीं होते, इसलिए वे सुन नहीं सकतीं.


सवाल 6 - 750 टागों वाला जानवर कौन सा है? 
जवाब 6 - इलेकमे प्लैनिक्स नामक गोजर की प्रजाति के 750 टांगें होती हैं. इलेकमे प्लैनिक्स एक साइफोनोरहिनिड मिलीपेड है. इसे पहली बार साल 1926 में देखा गया था. यह अमेरिका के कैलिफोर्निया के मिडिल एरिया में पाया जाता है. इलेकमे जीनस की तीन ज्ञात प्रजातियों में से एक है. 


सवाल 7 - किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती हैं?
जवाब 7 - शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.


ये भी पढ़ें- GK Quiz: वो क्या है जो एक मिनट में एक बार, एक क्षण में दो बार, लेकिन हजारों वर्षों में कभी नहीं आता है?