Interview Tricky Questions: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों से इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाब होते तो बहुत आसान हैं मगर वो सवाल अच्छे अच्छों को कंफ्यूज कर देते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब.
Trending Photos
Government job interviews Tricky Questions: सरकारी नौकरी की कोई भी परीक्षा हो कम से कम दो स्टेज में आयोजित की जाती है. पहले उम्मीदवारों को प्रीलिमिनरी यानी लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है, फिर उसमें पास होने पर इंटरव्यू लिया जाता है, जिसके बाद फाइनल लिस्ट तैयार की जाती है. जो लोग इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उनका सरकारी नौकरी (Government Job) का सपना पूरा हो जाता है. क्या आप जानते हैं कि सरकारी वैकेंसी के इंटरव्यू में किस तरह के ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं? ऐसे में बहुत से लोग तो ये सुनकर चौंक जाएंगे कि सिर्फ आईएएस के इंटरव्यू में ही अजीबोगरीब सवाल नहीं पूछे जाते हैं, कई अन्य नौकरियों के लिए होने वाले इंटरव्यू में भी जो सवाल पूछे जाते हैं उनके जरिए अभ्यर्थियों का आईक्यू (IQ) लेवल भी चेक किया जाता है.
क्या आपको पता हैं इन सवालों का जवाब?
सवाल- वह क्या है जो हमेशा से आ ही रहा है लेकिन कभी पहुंचा नहीं?
जवाब- कल
सवाल- आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब- 22+2/2
सवाल- एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई, लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी बताओ कैसे?
जवाब- 1935 उसके मकान का नंबर था.
सवाल- मुर्गी ने भारत और चीन के बॉर्डर पर अंडा दे दिया तो वो अंडा किसका होगा?
जवाब- मुर्गी का
सवाल- कैलकुलेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब- कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है.
IQ लेवल पर दिया जाता है खास ध्यान
अब चूंकि सरकारी नौकरी के इंटरव्यू में अक्सर प्रतिभागी के सामान्य ज्ञान का स्तर जानने के लिए भी सवाल पूछे जाते हैं. इंटरव्यू रूम में कैंडिडेट के ज्ञान के अलावा उसकी दिमागी सक्रियता की जांच भी पूरी तसल्ली के साथ की जाती है. शायद यही वजह है कि UPSC या किसी और बड़े पद की नौकरी हासिल करने की कोशिश में जुटे लोग अक्सर मामूली से दिखने वाले सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं. जरा सी असावधानी आपको नौकरी की रेस से बाहर कर सकती है. ऐसे में इंटरव्यू देने जा रहे सभी उम्मीदवारों को साधारण सवालों का जवाब भी अच्छी तरह सोंच समझ कर देना चाहिए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर