JAC Jharkhand Board Exam 2024: झारखंड बोर्ड के एग्जाम शुरू, टाइमिंग के अलावा इन गाइडलाइन्स को करें फॉलो
Advertisement
trendingNow12096570

JAC Jharkhand Board Exam 2024: झारखंड बोर्ड के एग्जाम शुरू, टाइमिंग के अलावा इन गाइडलाइन्स को करें फॉलो

Jharkhand Board Exam 2024: परीक्षा 6 से 26 फरवरी तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की जा रही हैं. 

JAC Jharkhand Board Exam 2024: झारखंड बोर्ड के एग्जाम शुरू, टाइमिंग के अलावा इन गाइडलाइन्स को करें फॉलो

Jharkhand Board 10th 12th Exam: झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज 6 फरवरी से शुरू हो गई हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर रखी है. इस बार परीक्षा में 7,66,500 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. मैट्रिक की परीक्षा में जहां 4,21,678 विद्यार्थी शामिल होंगे, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 3,44,822 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में कुल 94,433 स्टूडेंट्स, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 स्टूडेंट शामिल होंगे.

परीक्षा 6 से 26 फरवरी तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की जा रही हैं. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा सुबह की शिफ्ट में सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1.05 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं जेएसी इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित की जाएगी. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा.

परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा रहेगी. बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 1978 केंद्र बनाए गए हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षा 1238 केंद्रों पर और कक्षा 12वीं की परीक्षा 740 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 4,21,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 3,44,000 से अधिक स्टूडेंट शामिल होंगे.

पिछली बार जेएसी बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से आयोजित की गई थी. मैट्रिक परीक्षा 3 अप्रैल को समाप्त हुई थी और इंटरमीडिएट परीक्षा 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. परीक्षा कुल 1950 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. मैट्रिक की परीक्षा में करीब 4,34,000 छात्र और इंटरमीडिएट में 3,3400 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.

स्टूडेंट्स को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जा रहा है. परीक्षा के लिए पेपर और एग्जाम सीट के गोपनीय पैकेट्स संबंधित प्रखंड के नेशनलाइज्ड बैंकों में सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गई है. एग्जाम सेंटर कैंपस पर पीने के पानी, वॉशरूम, चहारदीवारी/ अस्थायी बाड़ की व्यवस्था की गई है.

 

Trending news