JEE Main 2024: NTA ने जारी की जेईई मेन्स की एग्जाम सिटी स्लिप, यहां से करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12061006

JEE Main 2024: NTA ने जारी की जेईई मेन्स की एग्जाम सिटी स्लिप, यहां से करें डाउनलोड

NTA JEE Main exam सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा.

JEE Main 2024: NTA ने जारी की जेईई मेन्स की एग्जाम सिटी स्लिप, यहां से करें डाउनलोड

JEE Main 2024 session 1: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2024 सत्र 1 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप बी.आर्क और बी प्लानिंग कोर्सेज के लिए उपलब्ध है. इंटीमेंशन स्लिप एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के रूप में काम करती है, जो कैंडिडेट को आने वाले जेईई (मेंस) सेशन के लिए उनके तय एग्जाम सिटी के बारे में डिटेल देती है.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस जानकारी तक पहुंचने और परीक्षा के लिए जरूरी तैयारी करने के लिए तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. जेईई (मेंस) 2024 सेशन 1 पर ज्यादा अपडेट के लिए बने रहें. जो उम्मीदवार आने वाली  परीक्षा में उपस्थित होने के लिए रजिस्टर हैं, वे अब अपने अलॉटेड एग्जाम सिटी चेक कर सकते हैं. नोटिस के मुताबिक, एनटीए द्वारा जारी एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप अभी केवल बी आर्क और बी प्लानिंग प्रोग्राम के लिए है.

Here's how to download JEE Main admit card

  • NTA JEE Main exam सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा.

  • वेबसाइट के होमपेज पर पब्लिक नोटिस में जाएं. यहां "Advance Intimation for Allotment of Examination City to the Applicants for Joint Entrance Examination (JEE Main) 2024" का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको 'Latest News' बेनर में जाना है. यहां से आपको डाउनलोड एडवांस्ड सिटी इंटीमेशन स्लिप फॉर B.Arch. & B.Planning के लिंक पर क्लिक करना होगा. 

  • क्लिक करने के बाद अब नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको जरूरी डिटेल्स डालनी होंगी और सबमिट कर देना है. 

  • सबमिट करने के बाद आपकी सिटी इंटीमेशन स्लिप आपके सामने स्क्रीन पर होगी. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

  • सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये https://jeemain.ntaonline.in/frontend/web/advancecityintimationslip/index है.

Trending news