IBPS RRB Result 2024: इन परीक्षाओं में सफल होने वाले उम्मीदवार फाइनल इंटरव्यू राउंड के लिए आगे बढ़ेंगे.
Trending Photos
IBPS RRB PO Result 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 4 नवंबर, 2024 को CRP-RRBs-XIII ऑफिसर्स स्केल I, II और III परीक्षाओं के लिए आधिकारिक तौर पर रिजल्ट का स्टेट्स जारी कर दिया है. सालाना आयोजित की जाने वाली इस भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य भारत में रीजनल ग्रामीण बैंकों (RRB) में पदों को भरना है, जो बैंकिंग क्षेत्र में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए करियर का मार्ग प्रदान करता है. लेटेस्ट अपडेट पुष्टि करता है कि तीन प्रमुख परीक्षाओं के लिए रिजल्ट की स्थिति जारी कर दी गई है, और उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक IBPS वेबसाइट ibps.in पर अपने पर्सनल रिजल्ट देख सकेंगे.
सीआरपी-आरआरबी-XIII अधिकारी स्केल-I के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा: यह परीक्षा आमतौर पर अधिकारी स्केल-I की भूमिका चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए होती है, जिसे आरआरबी में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के रूप में भी जाना जाता है.
सीआरपी-आरआरबी-XIII अधिकारी स्केल-II के लिए ऑनलाइन एकल परीक्षा: यह एकल परीक्षा स्केल-II पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए है, जो आमतौर पर विशिष्ट भूमिकाएं या एक्सपीरिएंस्ड बैंकिंग प्रोफेशनल्स के लिए होती हैं.
सीआरपी-आरआरबी-XIII अधिकारी स्केल-III के लिए ऑनलाइन एकल परीक्षा: यह परीक्षा आरआरबी के भीतर अधिक सीनियर रोल्स के लिए है, जिसमें स्केल-III अधिकारियों के पास आमतौर पर बैंकिंग फील्ड में कई साल का अनुभव होता है.
आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें: स्टेप बाई स्टेप गाइड
एक बार लिंक सक्रिय हो जाने पर, उम्मीदवार अपने रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए इन सरल स्टेप का पालन कर सकते हैं.
आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
परिणाम लिंक सर्च करें: होमपेज पर, "Result Status of Online Main Examination for CRP-RRBs-XIII Officers" का लिंक सर्च करें.
अपनी एग्जाम कैटेगरी चुनें: आपने जिस परीक्षा में हिस्सा लिया है उसके आधार पर अधिकारी स्केल I, II या III के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन डिटेल दर्ज करें: लॉगिन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
डाउनलोड करें और सेव करें: अपना रिजल्ट स्टेटस देखने के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट पेज डाउनलोड करें.
इन परीक्षाओं में सफल होने वाले उम्मीदवार फाइनल इंटरव्यू राउंड के लिए आगे बढ़ेंगे. इंटरव्यू एक जरूरी राउंड है जो आरआरबी में अधिकारी पदों के लिए फाइनल सेलेक्शन का निर्धारण करेगा. अधिक जानकारी और नोटिफिकेशन के लिए, ibps.in पर जाएं.
IBPS RRB PO Mains Officer Scale 1 Result Link - Download Here
IBPS RRB Scale 2 Result Link - Download Here
IBPS RRB Scale 3 Result Link - Download Here
यहां मिल रहा 29,00,000 रुपये का सैलरी पैकेज, आयु सीमा 63 साल तक
घुटने में लगी चोट तो बैडमिंटन प्लेयर ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, फिर बन गईं IPS अधिकारी