ITBP में SI-कांस्टेबल की निकली भर्ती, 15 नवंबर से कर सकते हैं अप्लाई, सैलरी 1,12,400 रुपये महीना तक
ITBP SI, Constable Recruitment 2024:सेना में नौकरी की तलाश है तो आपके लिए ये शानदार मौका है, ITBP में नौकरी के लिए आप आवेदन कर सकते हैं, यहां अलग अलग पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है.
Indo-Tibetan Border Police Force: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBPF) ने 526 सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) वैकेंसी की भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही ITBP के भर्ती पोर्टल recruitment.itbpolice.nic.in पर जारी किया जाएगा. आईटीबीपी एसआई और कांस्टेबल (दूरसंचार) भर्ती, 2024 के लिए आवेदन विंडो 15 नवंबर से शुरू होगी और 14 दिसंबर को समाप्त होगी.
इन एसआई (ग्रुप बी) और कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल (ग्रुप सी) वैकेंसी के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. भर्ती अस्थायी आधार पर की जाएगी.
वैकेंसी का लिंग एवं पदवार डिटेल इस प्रकार है.
सब इंस्पेक्टर(दूरसंचार): 92 वैकेंसी (78 पुरुष और 14 महिला)
हेड कांस्टेबल (दूरसंचार): 383 वैकेंसी (325 पुरुष और 58 महिला)
कांस्टेबल (दूरसंचार): 51 वैकेंसी (44 पुरुष और 7 महिला)
ये वैकेंसी कैटेगरी वाइज बांटी गई हैं. उम्मीदवार नीचे ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा, 10 प्रतिशत वैकेंसी भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) के लिए आरक्षित हैं. आईटीबीपी ने कहा कि यदि पात्र उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण ईएसएम उम्मीदवारों के लिए आरक्षित वैकेंसी खाली रह जाती हैं, तो उन्हें गैर-ईएसएम उम्मीदवारों द्वारा भरा जाएगा.
एसआई पदों के लिए आवेदकों की आयु 20-25 साल के बीच होनी चाहिए. हेड कांस्टेबल के लिए आयु सीमा 18-25 साल के बीच और हवलदार पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा निर्धारित करने की कट-ऑफ तारीख डिटेल नोटिफिकेशन में बताई जाएगी.
सैलरी/ पे मैट्रिक्स : एसआई पदों के लिए, यह 35,400-1,12,400 रुपये (लेवल 6) है. हेड कांस्टेबल के लिए, यह 25,500 से 81,100 रुपये (लेवल 4) और कांस्टेबल के लिए, यह 21,700 से 69,100 रुपये (लेवल 3) है.
एसआई के लिए आवेदन फीस 200 रुपये और कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल पदों के लिए 100 रुपये है. महिला, भूतपूर्व सैनिक, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करने से छूट दी गई है.
आईटीबीपी कांस्टेबल और एसआई (कम्युनिकेशन) भर्ती 2024 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
School Holidays in November 2024: नवंबर में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज, ये रही पूरी लिस्ट
एडाप्टिव लर्निंग क्या है, NEET और JEE की तैयारी में कैसे कर सकती है हेल्प?