ITBP Constable Driver Recruitment 2024 Salary: ITBP कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने रोजगार समाचार अगस्त (21-27) 2024 में कांस्टेबल (ड्राइवर) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी नॉन गजेटेड (गैर-मंत्रालयी पद) के तहत कांस्टेबल (ड्राइवर) के कुल 545 पद 7वें सीपीसी के अनुसार 21,700-69,100 रुपये के वेतन मैट्रिक्स में भर्ती के लिए उपलब्ध हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 अक्टूबर, 2024 से recruitment.itbpolice.nic.in पर खोली जाएगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर, 2024 है. यहां हम उम्मीदवारों को आईटीबीपी आवेदन प्रक्रिया, जरूरी तारीख, आवेदन फीस, आयु सीमा, योग्यता, वैकेंसी, सैलरी और जरूरी लिंक के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.


आईटीबीपी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन


525 कांस्टेबल (ड्राइवर) पदों के लिए डिटेल नेटिफिकेशन ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इंडिकेटिव नोटिफिकेशन रोजगार समाचार अगस्त (21-27) 2024 में जारी किया गया है. आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डायरेक्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.


आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर 2024 जरूरी तारीख


कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी.


आवेदन जमा करने की शुरुआती तारीख 08 अक्टूबर, 2024


आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 06 नवंबर, 2024


आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर 2024 वैकेंसी डिटेल


भर्ती अभियान के तहत कांस्टेबल (ड्राइवर) के लिए कुल 545 वैकेंसी उपलब्ध हैं. आप कैटेगरी वाइज पदों की संख्या डिटेल नोटिफिकेशन  में चेक कर सकते हैं. 


कांस्टेबल (ड्राइवर) 545


आईटीबीपी 2024 पात्रता मानदंड


उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या 10वीं पास होना चाहिए. उनके पास वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.


पदों की शैक्षिक योग्यता/ पात्रता के डिटेल के लिए आपको नोटिफिकेशन लिंक की चेक करने की सलाह दी जाती है.


आयु सीमा: अभ्यर्थियों की आयु 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.


आईटीबीपी 2024 पे मैट्रिक्स


सामान्य केंद्रीय सेवा समूह सी गैर राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी पद) के तहत कांस्टेबल (ड्राइवर) के लिए फाइनल रूप से सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में सैलरी लेवल-3 21,700 69,100 रुपये महीना मिलेगा.


आईटीबीपी कांस्टेबल (ड्राइवर) 2024 के लिए आवेदन कैसे करें


  • इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से उपलब्ध निर्धारित आवेदन पत्र में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाएं.


CBSE Registration: सीबीएसई क्यों चाहता है कि माता-पिता अपने बच्चे की रजिस्ट्रेशन डिटेल दोबारा करें चेक?


  • होमपेज पर ITBP भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • आवश्यक डिटेल भरें.

  • आवेदन फॉर्म जमा कर दें.

  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें.

  • कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंटआउट रखें.