PNB Apprentice Jobs: पीएनबी में बंपर भर्तियां होने जा रही है. अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स चेक करके आवेदन कर सकते हैं. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे दी गई है...
Trending Photos
PNB Apprentice Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी करने का अच्छा मौका है. दरअसल, एनबी ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और अब फॉर्म भरने की लास्ट डेट भी नजदीक है. योग्य उम्मीदवार पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी.
आवेदन करने की लास्ट डेट
पंजाब नेशनल बैंक में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2024 है.
वैकेंसी डिटेल
पीएनबी ने कुल 2700 पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
जरूरी योग्यता
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. ऐसे स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं, जिनके रिजल्ट 30 जून 2024 तक डिक्लेयर कर दिए गए हैं. उम्मीदवार को जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय/कॉलेज से जारी मार्कशीट और प्रोविजनल /डिग्री सर्टिफिकेट पेश करना होगा.
एज लिमिट
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन रिटेन टेस्ट में जनरल/वित्तीय जागरूकता, जनरल इंग्लिश, मात्रात्मक और रीजनल एप्टीट्यूट और कंप्यूटर नॉलेज शामिल होगा. आवेदकों को ऑनलाइन परीक्षा अपने डेस्कटॉप, लैपटॉप या टैबलेट या स्मार्ट फोन का उपयोग करना होगा. उम्मीदवारों को कुल योग पर मिनिमम प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करना होगा. हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी कैंडिडेट्स - 944 रुपये
महिला/एससी/एसटी कैंडिडेट्स - 708 रुपये
पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स - 472 रुपये
ऐसे करें आवेदन
पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपरेंटिस पदों पर क्लिक करें.
नए पेज पर आवेदन करने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म दिखाई देगा.
अपना फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.