SSC CGL 2024 Notification OUT: 17727 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ये रही एग्जाम डेट, ऑनलाइन फॉर्म और सैलरी
Advertisement
trendingNow12307002

SSC CGL 2024 Notification OUT: 17727 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ये रही एग्जाम डेट, ऑनलाइन फॉर्म और सैलरी

SSC CGL 2024 Recruitment Notification Out: कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.gov.in पर 17727 वैकेंसी की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 

SSC CGL 2024 Notification OUT: 17727 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ये रही एग्जाम डेट, ऑनलाइन फॉर्म और सैलरी

SSC CGL Notification 2024: सरकारी नौकरी पाने के लिए निकाली जाने वाली एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं.  आधिकारिक वेबसाइट पर स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 24 जून को भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख 25 जुलाई है.  अगर आप बाद में आवेदन फॉर्म में कोई गलती पाते हैं तो उसे सुधारने के लिए 10 और 11 अगस्त को विंडो खुलेगी.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 17727 वैकेंसी भरी जाएंगी. एसएससी सीजीएल एक नेशनल लेवल की परीक्षा है जो अलग अलग ग्रुप 'बी' और 'सी' पदों जैसे सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, निरीक्षक (परीक्षक), उप निरीक्षक, सहायक अनुभाग अधिकारी और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.

SSC CGL 2024 Notification Out

17727 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ssc.gov.in वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.  अगर आप ग्रेजुएट हैं और आपकी उम्र 18 से 32 साल के बीच है तो आप 24 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.  लेकिन आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख 25 जुलाई है. परीक्षा में दो चरण होते हैं - टियर 1 और टियर 2. पहला फेज पास करना जरूरी है लेकिन सिर्फ नंबरों को अगले फेज में जोड़ा जाएगा. एसएससी सीजीएल टियल 1  एग्जाम सितंबर-अक्टूबर 2024 में कराया जा सकता है.

नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Notice... है. 

What is SSC CGL Salary?

  • आपके द्वारा चुने गए पद के आधार पर सैलरी बदलती रहती है. सरकारी पदों में तीन तरह के पद होते हैं - ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप C.

  • ग्रुप A पदों के लिए शुरुआती सैलरी 56,100 से 1,77,500 रुपये महीना के बीच होती है.

  • ग्रुप B पदों के लिए सैलरी 35,400 और 1,12,400 रुपये महीना के बीच होता है.

  • ग्रुप C पदों के लिए सैलरी 25,500 से 81,100 रुपये महीना के बीच होती है.

Trending news