Trending GK Quiz: बुक 'विंग्स ऑफ फायर' के राइटर का नाम बताएं?
Advertisement
trendingNow12042126

Trending GK Quiz: बुक 'विंग्स ऑफ फायर' के राइटर का नाम बताएं?

GK Quiz: कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उसे अच्छे नंबरों से क्लियर करना है तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.

Trending GK Quiz: बुक 'विंग्स ऑफ फायर' के राइटर का नाम बताएं?

GK Trending Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.

सवाल - संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय पक्षी का नाम बताएं?
जवाब - संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय पक्षी बाल्ड ईगल बर्ड है. 

सवाल -आंध्र प्रदेश के लोक नृत्य का नाम बताएं?
जवाब - कुचिपुड़ी, विलासिनी नाट्यम, आंध्र नाट्यम 

सवाल - केंद्र शासित प्रदेशों का कार्यकारी प्रमुख कौन होता है?
जवाब - केंद्र शासित प्रदेशों का कार्यकारी प्रमुख अध्यक्ष होता है.

सवाल  - कौन सा जानवर पैरों का इस्तेमाल सोने के लिए करता है?
जवाब  - घोड़े अपने पैरों का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं. घोड़े दिन में 4-5 घंटे की नींद खड़े-खड़े पूरी कर लेते हैं. 

सवाल - आंध्र प्रदेश के लोक नृत्य का नाम बताएं?
जवाब - कुचिपुड़ी, विलासिनी नाट्यम, आंध्र नाट्यम आदि आंध्र प्रदेश के लोक नृत्य हैं. 

सवाल  - भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
जवाब  - भारत का पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में रेलवे लाइन नहीं है. 

सवाल - भारतीय संविधान के जनक कौन थे?
जवाब - डॉ बी आर अम्बेडकर भारतीय संविधान के जनक कहलाते हैं. 

सवाल - बुक 'विंग्स ऑफ फायर' के राइटर कौन हैं?
जवाब - किताब 'विंग्स ऑफ फायर' भारत के मिसाइल मैन और भारत के राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आत्मकथा है, जो एपीजे अब्दुल कलाम और अरुण तिवारी ने लिखी है. 

Trending news