UPSC Civil Services Final Result 2023: कुल 347 जनरल कैंडिडेट्स, 116 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों, 303 ओबीसी, 165 एससी और 86 एसटी कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
Trending Photos
UPSC Topper List: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई 2024) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. नतीजे आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 28 मई को आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स राउंड पास किया था, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र थे, जो 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को दो पालियों में हुई थी. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक. यूपीएससी सीएसई मेन्स का रिजल्ट 8 दिसंबर को घोषित किया गया था.
सीएसई 2023 के इंटरव्यू या पर्सनल टेस्ट 2 जनवरी से 9 अप्रैल के बीच फेजों में आयोजित किए गए थे. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अलग अलग केंद्र सरकार सेवाओं और विभागों में कुल 1,105 वैकेंसी भरी जाएंगी. कुल 347 जनरल कैंडिडेट्स, 116 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों, 303 ओबीसी, 165 एससी और 86 एसटी कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. कुल 347 जनरल कैंडिडेट्स, 116 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों, 303 ओबीसी, 165 एससी और 86 एसटी कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा.
स्टेप 3: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आएगी.
स्टेप 5: पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें.
स्टेप 6: पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.
यह भी पढ़ें: UPSC सिविल सर्विस का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप