NEET PG 2024: परीक्षा के लिए शहरों की List जारी; 22 जुलाई तक चुनें टेस्‍ट स‍िटी
Advertisement
trendingNow12343121

NEET PG 2024: परीक्षा के लिए शहरों की List जारी; 22 जुलाई तक चुनें टेस्‍ट स‍िटी

NEET PG 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2024 परीक्षा के लिए परीक्षा शहरों की लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवारों के पास अपना पसंदीदा परीक्षा शहर चुनने के लिए 22 जुलाई तक का समय है.

NEET PG 2024: परीक्षा के लिए शहरों की List जारी; 22 जुलाई तक चुनें टेस्‍ट स‍िटी

NEET PG 2024 exam cities: नीट यूजी परीक्षा (NEET UG) को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं आया है. नीट परीक्षा में कथ‍ित गडबड‍ियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को इंतजार है. वहीं दूसरी तरफ नेशनल मेडिकल साइंस एग्‍जाम बोर्ड (एनबीईएमएस) ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET PG) 2024 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. 

मेडिकल के पोस्‍ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडम‍िशन के ल‍िए देशभर के 185 परीक्षा केंद्रों पर एग्‍जाम कराया जाएगा. NEET PG 2024 परीक्षा शहर चुनने का ऑप्‍शन अब खुल गया है और छात्र 19 जुलाई से 22 जुलाई को रात 11:55 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर अपने पसंदीदा NEET PG 2024 परीक्षा शहर का चुनाव कर सकते हैं. NEET PG परीक्षा शहर 2024 चुनने के लिए, उम्मीदवारों को अपने मौजूदा अकाउंट में लॉग इन करना होगा और अपने पसंदीदा परीक्षा शहर को फिर से चुनना होगा. परीक्षा केवल NBEMS के सूचीबद्ध शहरों में आयोजित की जाएगी. 

शेड्यूल के अनुसार, NEET PG 2024 11 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. आधिकारिक नोटिस में लिखा है, 'NBEMS और MoHFW (भारत सरकार) द्वारा उठाए जा रहे अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के कारण, यह परीक्षा अब देश भर के 185 टेस्ट शहरों में आयोजित की जाएगी. 23 जून 2024 को आयोजित होने वाले NEET PG 2024 के लिए पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड में बताए गए टेस्ट सिटी और टेस्ट सेंटर अब मान्य नहीं होंगे.'

शहरों की जानकारी मेल पर, 8 अगस्त को आएगा एडमिट कार्ड:   
मेडिकल बोर्ड सभी उम्मीदवारों को उनके अलॉटेड शहरों के बारे में 29 जुलाई 2024 को ईमेल आईडी पर मेल करके बताएगा. अलॉटेड एग्‍जाम सिटी और परीक्षा केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी, जिसे 8 अगस्त 2024 को NBEMS वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जो लोग शिफ्ट (सुबह या दोपहर) का विकल्प नहीं चुन पाएंगे, उन्हें भी परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी. 

Trending news