OPSC AAO Jobs: ओपीएससी की ओर से असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर 2024 से शुरू होने जा रही है. भर्ती से जुड़ी बाकी की जरूरी डिटेल यहां दी जा रही है...
Trending Photos
OPSC AAO Recruitment 2024: ओडिशा लोक सेवा आयोग की ओर से कुछ रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. आयोगन ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत 12 नवंबर से इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. योग्य उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए जरूरी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे पढ़ें...
कब से कब तक कर सकेंगे आवेदन?
ओपीएससी असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 नवंबर से शुरू होगी, जो 11 दिसंबर 2024 तक चलेगी.
वहीं, इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के जरिए असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के कुले 124 पदों को भरा जाएगा.
यूआर: 45 पद
एसईबीसी: 14 पद
एससी: 24 पद
एसटी: 41 पद
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 38 साल निर्धारित की गई है. इसका मतलब है कि आवेदकों का जन्म 2 जनवरी 1986 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद नहीं हुआ होगा.
परीक्षा शुल्क
असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के लिए फॉर्म भरने वाले सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
जरूरी योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी भी राज्य सरकार या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान के किसी भी विश्वविद्यालय से कृषि या बागवानी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इस डिग्री के अलावा कोई अन्य समकक्ष योग्यता स्वीकार नहीं की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा में कुल 200 अंकों के 2 पेपर होंगे, हर पेपर में 1 अंक के 100 प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे है. वहीं, नेगेटिव मार्किंग भी होगी और हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. इंटरव्यू 25 अंकों का होगा.