Police Constable Recruitment: कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की आयु सीमा बढ़ी, पुराने पुलिसवालों को मिलेगा ये फायदा
Advertisement
trendingNow11329704

Police Constable Recruitment: कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की आयु सीमा बढ़ी, पुराने पुलिसवालों को मिलेगा ये फायदा

पुलिस में भर्ती आने का लाखों युवा उसका इंतजार करते हैं और कर भी रहे हैं. इसमें सोचो उन युवाओं का क्या हाल होता होगा जब भर्ती आती है और उनकी उम्र निकल चुकी होती है मतलब ऊपरी आयु सीमा से ज्यादा हो चुकी होती है.

Police Constable Recruitment: कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की आयु सीमा बढ़ी, पुराने पुलिसवालों को मिलेगा ये फायदा

Police Recruitment 2022: पुलिस में भर्ती आने का लाखों युवा उसका इंतजार करते हैं और कर भी रहे हैं. इसमें सोचो उन युवाओं का क्या हाल होता होगा जब भर्ती आती है और उनकी उम्र निकल चुकी होती है मतलब ऊपरी आयु सीमा से ज्यादा हो चुकी होती है. तो आज हम आपको बता रहे हैं कि एक राज्य सरकार ने ऐसे युवाओं को राहत देने का काम किया है. दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार ने पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए उपरी उम्र सीमा 27 साल से बढ़ाकर 30 साल करने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति में उम्र एवं शारीरिक मापदंड में भी छूट देने का भी निर्णय लिया गया है. उन्होंने यह भी घोषणा की नागरिक स्वयंसेवकों, ग्राम पुलिस, होमगार्ड, नागरिक रक्षा कर्मी कांस्टेबल पदों के लिए प्रोन्नति के हकदार होंगे और उन्हें उपरी उम्र सीमा में 35 साल तक के लिए छूट दी गयी है.

कोलकता पुलिस के संविदा कार चालकों को 11 हजार 500 रुपये मिलते थे. अब इस वेतन को बढ़ाकर 13 हजार 500 रुपये किया गया है. राज्य पुलिस के कार ठेका चालकों को 13 हजार 500 रुपये मिलते थे. वह वेतन बढ़कर 15 हजार रुपये कर दिया गया है.

स्थायी नौकरी की परीक्षा में बैठने पर संविदा चालकों को विशेष विशेषाधिकार प्राप्त होंगे. कोलकाता पुलिस और राज्य पुलिस वायरलेस ऑपरेटरों को लंबे समय से पदोन्नत नहीं किया गया है. उनके प्रमोशन का यह खास मौका है.

कांस्टेबल से असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर से सब-इंस्पेक्टर तक पदोन्नति के अवसर.   कोलकाता पुलिस के एसीपी और डीसीपी को वर्दी भत्ता या वस्त्र भत्ता के रूप में सालाना 15,000 रुपये मिलेंगे.

पुलिस एसआई, एएसआई और कांस्टेबलों को अब तक वर्दी किट मिलती थी. अगले वित्तीय वर्ष से वर्दी भत्ता इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपये, सब इंस्पेक्टर को 7500 रुपये, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को 6000 रुपये और आरक्षक को 5000 रुपये मिलेगा.

इस साल किट मिली है इसलिए आउटफिट के मेंटेनेंस के लिए कुछ पैसे दिए जाएंगे. इंस्पेक्टर को 4,500 रुपये, सब इंस्पेक्टर को 4,000 रुपये, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को 3,000 रुपये, कॉन्स्टेबल को 3,000 रुपये मिलेंगे.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news