Quiz: पूरी दुनिया में ऐसा कौन सा देश है, जो पृथ्वी के बिल्कुल सेंटर में पड़ता है?
Advertisement
trendingNow11761580

Quiz: पूरी दुनिया में ऐसा कौन सा देश है, जो पृथ्वी के बिल्कुल सेंटर में पड़ता है?

Interesting GK Questions and Answers: जनरल नॉलेज की जगह टॉप पर है क्योंकि यह कॉमन है और हर फील्ड में इसकी जरूरत पड़ती है.

Quiz: पूरी दुनिया में ऐसा कौन सा देश है, जो पृथ्वी के बिल्कुल सेंटर में पड़ता है?

Trending GK Quiz: पढ़ाई के अपने कोर्स के साथ साथ दूसरी चीजों की जानकारी भी हमें रखनी चाहिए. यह चीजें हमारी लाइफ में अलग अलग मोड पर काम आती हैं. हम आपको बता रहे हैं कि ऐसी क्या चीजें हैं जो आपके काम आ सकती है या फिर आती है. इसमें जनरल नॉलेज की जगह टॉप पर है क्योंकि यह कॉमन है और हर फील्ड में इसकी जरूरत पड़ती है. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ही कुछ सवाल बताने जा रहे हैं. यह सवाल आपसे किसी एग्जाम के इंटरव्यू या फिर लिखित परीक्षा में पूछे जा सकते हैं. 

रिचर पैमाने पर किसको मापा जाता है? 
रिचर पैमाने पर भूकम्प की प्रबलता मापी जाती है.

भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यतः कैसे बनी है ?
भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यतः तलोच्चन द्वारा बनी है.

भारत में सफेद क्रान्ति का जनक किसे कहा जाता है?
भारत में सफेद क्रान्ति का जनक डॉ.वी.कुरियन को कहा जाता है.

रणथम्भौर चीता शरणस्थल कहां पर है ?
रणथम्भौर चीता शरणस्थल राजस्थान में है.

भारत के किस राज्य में जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है ?
बिहार में जनसंख्या का घनत्व सबसे ज्यादा है.

ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहां से हुआ है ? 
ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम तिब्बत में कैलाश पर्वत पूर्वी ढाल से हुआ है.

भारत में कौनसा राज्य सबसे ज्यादा राज्यों की सीमाओं जुड़ा है?
उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा राज्यों की सीमाओं से जुड़ा है.

भारत में सबसे लंबा रेलवे जोन कौनसा है ?
भारत में सबसे लंबा रेलवे जोन उत्तरी रेलवे है.

भारत किसके उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है ?
भारत लोहे  के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है.

पूरी दुनिया में ऐसा कौन सा देश है, जो पृथ्वी के बिल्कुल Centre पर पड़ता है?
घाना पूरी पृथ्वी के सेंटर पर पड़ता है, लेकिन अगर सही मायनों में देखा जाए, तो पृथ्वी का सेंटर 0°N 0°E है, और वहां कोई देश नहीं है. वैज्ञानिक इस जगह को एक काल्पनिक स्थान के संदर्भ के रूप में उपयोग करते हैं. इसका सबसे करीब वाला देश घाना है.

Trending news